
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) के अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। SBI की ओर से जारी ताजा अलर्ट के मुताबिक बैंक कि डिजिटल बैंकिंग सर्विस आज 16 और 17 जुलाई को 150 मिनट यानी करीब ढ़ाई घंटे के लिए ठप रहेंगी। इस दौरान SBI ग्राहक पैसों के लेन-देन से संबंधित कोई भी बैंक ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। इसलिए बैंक ट्रांसफर का काम है तो उसे पहले ही निपटा लें। ताकि ऐन मौके पर आपको परेशान न होना पड़े।
डिजिटल सेवाएं रहेंगी बंद
एसबीआई की ओर से जारी ट्विट में कहा गया है कि 16 जुलाई और 17 जुलाई की रात 10 बजकर 45 से 1 बजकर 15 बजे तक बैंक की डिजिटल सेवाएं बंद रहेंगी। SBI के मुताबिक इस दौरान इंटरनेट बैकिंग, योनो, योनो लाइट और UPI जैसी सेवाएं उपलब्ध नहीं होगी। यानी ग्राहक इस दौरान ऑनलाइन सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं या ऑनलाइन कोई काम करना चाहते हैं तो वह नहीं कर पाएंगे।
10 दिनों में दूसरी एसबीआई की सेवा बंद
पहली बार ऐसा हुआ है कि एसबीआई ने दस दिनों के कम समय अंतराल में दूसरी बार अपनी सर्विस को कुछ समय के लिए बंद कर रहा है। बैंक ने बताया कि मेंटेनेंस के कारण उसकी सर्विस पर काम ग्राहक नहीं कर पाएंगे। इससे पहले 10 जुलाई और 11 जुलाई को कुछ समय के लिए SBI की डिजिटल सर्विस बंद रही थी।
बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक की 31 दिसंबर 2020 तक इंटरनेट बैंकिंग ग्राहकों की संख्या 8 करोड़ से ज्यादा थी। वहीं मोबाइल बैंकिंग यूजर्स की संख्या 1.9 करोड़ है। जबकि UPI यूजर्स की संख्या 13.5 करोड़ थी। SBI Yono के 3.5 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं।
Updated on:
16 Jul 2021 04:14 pm
Published on:
16 Jul 2021 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
