
sbi
अगर आपका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में हैं तो आप थोड़ा सावधान हो जाइए, क्योंकि एसबीआई ने खाते में एक निश्चित राशि न रखने पर शुल्क वसुलना शुरु कर दिया है। एसबीआई ने पिछले महीने बचत खातों को न्यूनतम राशि को बनाए रखने की सीमा संशोधन किया है। साथ ही न्यूनतम राशि न रखने पर उन खातों पर शुल्क वसूलना भी तय किया, जो एसबीआई की किसी ब्रांच में खुले हैं। ये शुल्क ब्रांच के आधार पर तय होंगे।
बैंक के नए आदेश के मुताबिक जब भी कोई एसबीआई ग्राहक एटीएम से पैसे निकालेगा तो उसे 25 रुपए शुल्क देना होगा। साथ ही 5000 रुपए से ज्यादा के पुराने और खराब हो चुके नोट बदलवाने पर भी शुल्क देना होगा। यह व्यवस्था जून के बाद लागू हो जाएगी।
घोषणा का विरोध शुरू
इस घोषणा का केरल में लोग कड़ा विरोध कर रहे हैं। सीपीआई-एम सांसद एमबी राजेश का कहना है कि यह बहुत ज्यादा सख्ती है और केंद्र सरकार लोगों से धोखा कर रही है. जब से नोटबंदी हुआ है तब से सरकार लोगों को डरा रही है. संसद के बाहर और अंदर इसकी कड़ा विरोध किया जाएगा।
यू समझें
अगर ग्राहक के खाते में 2500 से 5000 रुपए के बीच राशि होगी तो उनके 50 रुपए, 1250 से 2500 के बीच होने पर 75 रुपए और 1249 रुपए होने पर 100 रुपए का शुल्क वसूला जाएगा। इस चार्ज में सेवा शुल्क शामिल नहीं होगा।
Published on:
11 May 2017 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
