scriptएसबीआइ ने दिया झटका, एटीएम-चेकबुक इस्तेमाल करना होगा महंगा | SBI's ATM-check book will be expensive to use | Patrika News
कारोबार

एसबीआइ ने दिया झटका, एटीएम-चेकबुक इस्तेमाल करना होगा महंगा

– एक जुलाई से नए चार्ज लागू होने से पड़ेगा भार ग्राहकों पर अतिरिक्त भार।

May 26, 2021 / 01:36 pm

विकास गुप्ता

एसबीआइ ने दिया झटका, एटीएम-चेकबुक इस्तेमाल करना होगा महंगा

एसबीआइ ने दिया झटका, एटीएम-चेकबुक इस्तेमाल करना होगा महंगा

नई दिल्ली । कोरोना काल में जहां पिछले साल ग्राहकों को लोन मोराटोरियम की सुविधा मिली थी। वहीं अब भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को झटका दिया है। भारतीय स्टेट बैंक ने एक जुलाई, 2021 से नए सर्विस चार्ज लागू किए हैं यानी अब ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने और चेक के जरिए लेन-देन करने के लिए नए सर्विस चार्ज का भुगतान करना होगा। यह बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाताधारकों पर लागू होगा।

सिर्फ चार बार ही मुफ्त होगी कैश निकासी –
एक जुलाई से भारतीय स्टेट बैंक के ब्रांच या फिर एटीएम से मुफ्त में पैसे निकालने की सुविधा सिर्फ चार बार ही मिलेगी। इसके बाद ब्रांच चैनल या एटीएम में प्रति निकासी पर 15 रुपए के साथ जीएसटी वसूला जाएगा। बैंक एक वित्त वर्ष में 10 चेक मुफ्त देगा। इसके बाद 10 चेक वाली चेकबुक के लिए 40 रु. के साथ जीएसटी और 25 चेक वाली चेकबुक के लिए 75 रु. के साथ जीएसटी वसूलेगा।

Hindi News/ Business / एसबीआइ ने दिया झटका, एटीएम-चेकबुक इस्तेमाल करना होगा महंगा

ट्रेंडिंग वीडियो