22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SBI कस्टमर्स के लिए गुड न्यूज! अब नहीं काटने पड़ेंगे बैंक के चक्कर, WhatsApp पर ही हो जाएंगे जरूरी काम

SBI WhatsApp Banking Service: SBI के ग्राहकों के लिए एक गुड न्यूज है। गुड न्यूज ये कि अब वो घर बैठे ने व्हाट्सऐप बैंकिंग का लाभ भी उठा सकते हैं। अब ग्राहकों को बार-बार बैंक जाने की आवश्यकता नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Aug 30, 2022

SBI WhatsApp Banking Servic: How to Check SBI Account Balance, Get Mini Statement

SBI WhatsApp Banking Servic: How to Check SBI Account Balance, Get Mini Statement

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस शुरू की है। इसके तहत अब ग्राहक घर बैठे ही बैंक से जुड़े जरूरी काम निपटा सकते हैं। ये सर्विस है व्हाट्सएप बैंकिंग की। इस सर्विस के जरिए कोई भी एसबीआई कस्टमर व्हाट्सएप के जरिए घर बैठे अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी को प्राप्त कर सकता है। इसके जरिए अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट, शेष राशि और पिछले पांच ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आपके पास एक SBI अकाउंट है और आप नई SBI व्हाट्सएप बैंकिंग सुविधा का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको पहले व्हाट्सएप सेवा के लिए अपना SBI अकाउंट रजिस्टर करना होगा और SMS के माध्यम से अपनी सहमति देनी होगी। इस तरह आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।


1. Account Balance (अकाउंट की शेष राशि की जानकारी)
2. Mini Statement (पिछले 5 ट्रांजैक्शन की जानकारी)

यह भी पढ़े- Bank Holidays September 2022: सितंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की लिस्ट


Step 1: अपने बैंक अकाउंट को SBI Whatsapp Banking Service के साथ रजिस्टर करने के लिए SMS WAREG A/c नंबर लिखकर अपने रजिस्टर मोबाईल नबमर से 917208933148 पर भेजें। इस तरह से आपका अकाउंट Whatsapp बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर हो जाएगा।
Step 2: रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद बाद +909022690226 पर Hi लिखकर भेजें। इसके बाद पॉप अप मैसेज आएगा। जिसमें लिखा होगा,
प्रिय ग्राहक,
एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा में आपका स्वागत है!
कृपया नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक को चुनें।
1. Account Balance
2. Mini Statement

Step 3: इसके बाद आपको WhatsApp Banking से De-register का ऑप्शन दिया जाएगा।
Step 4: अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको 1 या 2 का ऑप्शन चुनना होगा। और ऑप्शन 3 De-register के लिए होगा।

यह भी पढ़े- कल बंद रहेंगे सभी ऑफिस, स्कूल-कॉलेज और बैंक