27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Share Market: 600 अंक लुढ़का सेंसेक्स, रियल एस्टेट शेयरों में बड़ी गिरावट, जानिए क्यों हो रही बिकवाली

Why Share Market Fall Today: सेंसेक्स सोमवार को कारोबारी सत्र के दौरान 600 अंक टूट गया है। रियल एस्टेट शेयरों में सबसे अधिक गिरावट है। निवेशकों का कॉन्फिडेंस डाउन है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Jul 28, 2025

Why share market fall today
Play video

रियल एस्टेट शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। अमेरिका के साथ ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता से निवेशकों का सेंटीमेंट डाउन है। सोमवार दोपहर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 600 अंक टूट गया। इससे सेंसेक्स गिरकर 80,879 पर गया है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 164 अंक गिरकर 24,671 पर आ गया। एनएसई पर ट्रेडेड 2957 शेयरों में से 2150 शेयर लाल निशान पर, 729 शेयर हरे निशान पर और 79 शेयर बिना किसी बदलाव के ट्रेड करते दिखाई दिए।

इन सेक्टर्स में आई सबसे अधिक गिरावट

सोमवार को सबसे अधिक गिरावट रियल एस्टेट शेयरों में देखी जा रही है। निफ्टी रियल्टी 3.81 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। इसके अलावा निफ्टी मीडिया 2.58 फीसदी डाउन है। वहीं, निफ्टी मेटल में 1.30 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.03 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.71 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.84 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.21 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.43 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक में 1.14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। सिर्फ निफ्टी फार्मा में 0.48 फीसदी और निफ्टी हेल्थकेयर में 0.01 फीसदी की तेजी दिखाई दी।

रियल एस्टेट शेयरों में दिख रही बड़ी गिरावट

रियल्टी शेयरों में सोमवार को काफी गिरावट देखने को मिल रही है। लोधा, प्रेस्टीज और ओबेरॉय रियल्टी के पहले तिमाही के नतीजे ठीक नहीं आने के चलते आज रियल एस्टेट शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। डीएलएफ लिमिटेड 4.79 फीसदी गिरकर 786.75 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। गोदरेज प्रोपर्टीज का शेयर 4.74 फीसदी गिरकर 2128 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। प्रेस्टीज एस्टेट प्रोजेक्ट्स का शेयर4.44 फीसदी गिरकर 1595.10 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। ओबेरॉय रियल्टी का शेयर 4.35 फीसदी गिरकर 1624 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज का शेयर 3.57 फीसदी गिरकर 1019.90 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। सनटेक रियल्टी का शेयर 3.09 फीसदी या 109 रुपये की गिरावट के साथ 406.70 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। एंबेसी डेवलपमेंट्स का शेयर 2.77 फीसदी या 3.11 रुपये की गिरावट के साथ 109.30 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, श्रीराम प्रोपर्टीज का शेयर 2.47 फीसदी की गिरावट के साथ 93.29 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

क्यों आई बाजार में गिरावट?

  1. भारत-अमेरिका ट्रेड डील

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड टॉक का कोई नतीजा सामने नहीं आ रहा है। अभी भी ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता है। इससे इन्वेस्टर्स का कॉन्फिडेंस डाउन है। जबकि 1 अगस्त की डेडलाइन पास आ गई है।

  1. FPI कर रहे भारी निकासी

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक भारतीय शेयर बाजार में लगातार निकासी कर रहे हैं। 25 जुलाई तक एफपीआई कैश सेगमेंट में 30,509 रुपये कीमत के भारतीय शेयर बेच चुके हैं। पिछले 5 दिनों में एफपीआई 13,550 करोड़ रुपये के शेयर बेच चुके हैं।

  1. कमजोर तिमाही आंकड़े

भारतीय कंपनियों के पहली तिमाही के आंकड़े उम्मीद से अधिक कमजोर रहे हैं। इससे शेयरों की बढ़ी हुई वैल्यूएशन को लेकर चिंता बढ़ गई है।