वहीं एस्पायर कैटेगरी में असम, केरल और गोवा सहित सात राज्य शामिल हैं। इस खंड के अन्य राज्य छत्तीसगढ़, झारखंड, केरल, राजस्थान और पश्चिम बंगाल हैं। जबकि, इमर्जिंग बिजनेस इकोसिस्टम कैटेगरी में शामिल किए गए 11 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की सूची में दिल्ली, पुडूचेरी और त्रिपुरा, बिहार, अंडमान और निकोबार, चंडीगढ़, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, जम्मू और कश्मीर, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा को शामिल किया गया है।Smt @nsitharaman releases the assessment report of the States and Union Territories under ‘Business Reforms Action Plan (BRAP), 2020’ in presence of Shri @PiyushGoyal, Hon'ble Minister of Commerce & Industry. #IndiaMeansBusiness pic.twitter.com/84fwcFH2po
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) June 30, 2022
इन रैंकिंग का उद्देश्य निवेशकों के विश्वास को बढ़ावा देना, व्यापार के अनुकूल माहौल को बढ़ावा देना और व्यापार के कार्यान्वयन में उनके प्रदर्शन के आधार पर राज्यों का आकलन करने की प्रणाली के रूप में वर्गीकृत करना है। बता दें, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस एक तरह का इंडेक्स है, जिसमें कारोबार सुगमता के लिए कई तरह के पैमाने रखे गए हैं। इनमें लेबर रेगुलेशन, ऑनलाइन सिंगल विंडो, सूचनाओं तक पहुंच, पारदर्शिता इत्यादि शामिल हैं।Seven states are top achievers in Govt's 'Business Reforms Action Plan 2020' report. Andhra Pradesh, Gujarat, Haryana, Karnataka, Punjab, Telangana and Tamil Nadu among best performers. #IndiaMeansBusiness pic.twitter.com/3mD8YmYnwb
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) June 30, 2022