20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 दिन की तेजी के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ Share Market,  36,329 पर पहुंचा Sensex

शेयर मार्केट ( share Market ) की तेजी पर लगा ब्रेक Closing के वक्त सेंसेक्स ( Sensex ) 36329.01 और निफ्टी ( NIFTY ) 10705.75 के स्तर पर बंद मुनाफावसूली के चलते बाजार में आयी गिरावट

2 min read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Jul 08, 2020

A day before RBI MPC meeting, stock market declines, Sensex down

A day before RBI MPC meeting, stock market declines, Sensex down

नई दिल्ली : पिछले 5 कारोबारी दिनों से शेयर बाजार में तेजी दिख रही थी, मार्केट की इस तेजी पर आज हल्का सा ब्रेक लगा और सुबह धीमी शुरूआत के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ । Share market Closing के वक्त बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ( Sensex ) 0.94 फीसदी गिरावट के साथ 345.51 अंक नीचे 36329.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) का निफ्टी ( NIFTY ) 0.87 फीसदी गिरकर 93.90 अंक नीचे 10705.75 के स्तर पर बंद हुआ।

ये भी पढें - उज्जवला योजना के तहत अगले एक साल फ्री में मिलेंगे LPG Cylinder, EPF में भी सरकार जारी रखेगी सपोर्ट

सेक्टरवाइज शेयरों की बात करें, तो आज मैटल, FMCG, फार्मा ( Pharma ) और पीएसयू बैंक हरे निशान पर बंद हुए। वहीं रियल्टी, बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक, ऑटो और आईटी, सभी लाल निशान में दिखे। तो वहीं शेयर मार्केट के दिग्गज इंडसइंड बैंक, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, डॉक्टर रेड्डी, एसबीआई, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील और आईओसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। जबकि बजाज फाइनेंस, जी लिमिटेड ( zee ltd ) , टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) , एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक( HCL Tech ) , मारुति, बजाज फिन्सर्व, इंफोसिस और टाइटन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

रुपए में भी आई गिरावट- रुपया भी 8 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ है। रुपया 74.94 के मुकाबले 75.02 के स्तर पर बंद हुआ है।

ये भी पढें- Gold Investment : फायदे का सौदा है सोना खरीदना, क्या आपको पता है निवेश का Golden Time ?

माना जा रहा है कि आज की गिरावट की मुख्य वजह मुनाफा वसूली रही। मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए।

आज कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने 1 लाख करोड़ के एग्री इंफ्रा फंड को मंजूरी दे दी है । इसके अलावा मोदी सरकार ने अगले एक साल तक उज्जवला योजना के तहत फ्री में गैस सिलेंडर देना का ऐलान किया है।