
A day before RBI MPC meeting, stock market declines, Sensex down
नई दिल्ली : पिछले 5 कारोबारी दिनों से शेयर बाजार में तेजी दिख रही थी, मार्केट की इस तेजी पर आज हल्का सा ब्रेक लगा और सुबह धीमी शुरूआत के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ । Share market Closing के वक्त बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( BSE ) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ( Sensex ) 0.94 फीसदी गिरावट के साथ 345.51 अंक नीचे 36329.01 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE ) का निफ्टी ( NIFTY ) 0.87 फीसदी गिरकर 93.90 अंक नीचे 10705.75 के स्तर पर बंद हुआ।
सेक्टरवाइज शेयरों की बात करें, तो आज मैटल, FMCG, फार्मा ( Pharma ) और पीएसयू बैंक हरे निशान पर बंद हुए। वहीं रियल्टी, बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक, ऑटो और आईटी, सभी लाल निशान में दिखे। तो वहीं शेयर मार्केट के दिग्गज इंडसइंड बैंक, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, डॉक्टर रेड्डी, एसबीआई, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील और आईओसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। जबकि बजाज फाइनेंस, जी लिमिटेड ( zee ltd ) , टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) , एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक( HCL Tech ) , मारुति, बजाज फिन्सर्व, इंफोसिस और टाइटन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
रुपए में भी आई गिरावट- रुपया भी 8 पैसे कमजोर होकर बंद हुआ है। रुपया 74.94 के मुकाबले 75.02 के स्तर पर बंद हुआ है।
माना जा रहा है कि आज की गिरावट की मुख्य वजह मुनाफा वसूली रही। मुनाफावसूली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए।
आज कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने 1 लाख करोड़ के एग्री इंफ्रा फंड को मंजूरी दे दी है । इसके अलावा मोदी सरकार ने अगले एक साल तक उज्जवला योजना के तहत फ्री में गैस सिलेंडर देना का ऐलान किया है।
Published on:
08 Jul 2020 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
