17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्थिक सुुुुधारो को गति मिलने की उम्मीद में चढे़ शेयर बाजार 

सेंसेक्स 184.38 अंक अर्थात 0.63 प्रतिशत की उछाल के साथ 29320.26 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 59.75 अंक यानि 0.68 प्रतिशत बढ़कर 8869.10 अंक पर रहा। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Kumar

Feb 18, 2015

विदेशी बाजारों की तेजी और घरेलू स्तर पर महंगाई घटने के मद्देनजर रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कटौती करने तथा बजट में आर्थिक सुधारों को गति देने के उपाय की उम्मीद से हुई लिवाली के जोर पर बुधवार को शेयर बाजार लगातार छठे दिन मजबूती के साथ बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स 184.38 अंक अर्थात 0.63 प्रतिशत की उछाल के साथ 29320.26 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 59.75 अंक यानि 0.68 प्रतिशत बढ़कर 8869.10 अंक पर रहा।

शुरूआती कारोबार में सपाट 29136.07 अंक पर खुला सेंसेक्स थोडी देर बाद ही बिकवाली के दबाव में 29126.91 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर यह करीब पूरे सत्र बढ़त पर रहा और आखिरी कारोबारी घंटे में 29411.32 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

अंत में पिछले दिवस के 29135.88 अंक के मुकाबले 184.38 अंक चढ़कर 29320.26 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की शुरूआत भी सपाट रही और यह 8811.55 अंक पर खुला।

बिकवाली होने से यह 8808.90 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। लिवाली के जोर पर इसमें लगतार तेजी रही और कारोबारी के आखिरी घंटे में यह 8894.30 अंक के उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा।

अंत में गत दिवस के 8809.35 अंक की तुलना में 59.75 अंक की बढ़ोतरी के साथ 8869.10 अंक पर रहा। बीएसई की बड़ी कंपनियों की तरह ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी निवेशकों की धारणा मजबूत रही जिसकी बदौलत मिडकैप 0.84 प्रतिशत चढ़कर 10828.41 अंक पर और स्माकलैप 1.04 प्रतिशत मजबूत होकर 11363.92 अंक पर रहा।

बीएसई मेें कुल 3028 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1634 फायदे में और 1283 गिरावट पर रहे जबकि 111 में स्थिरता दर्ज की गई।