अंत में गत दिवस के 8809.35 अंक की तुलना में 59.75 अंक की बढ़ोतरी के साथ 8869.10 अंक पर रहा। बीएसई की बड़ी कंपनियों की तरह ही छोटी और मझौली कंपनियों में भी निवेशकों की धारणा मजबूत रही जिसकी बदौलत मिडकैप 0.84 प्रतिशत चढ़कर 10828.41 अंक पर और स्माकलैप 1.04 प्रतिशत मजबूत होकर 11363.92 अंक पर रहा।