7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Share Market: सेंसेक्स 300 अंक फिसला, आईटी-फार्मा शेयर लुढ़के, यहां दिखी तेजी

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार ने दबाव में शुरुआत की। वैश्विक अनिश्चितता और मुनाफावसूली के बीच सेंसेक्स–निफ्टी लाल निशान में खुले, जिससे शुरुआती कारोबार में निवेशकों की सतर्कता साफ नजर आई।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Thalaz Sharma

Jan 06, 2026

share market

प्रतीकात्मक तस्वीर (PC: Pexels)

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक संकेतों में अनिश्चितता, डॉलर की मजबूती और हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली के चलते बाजार की शुरुआत दबाव में हुई है। आगे के सत्र में बाजार की दिशा वैश्विक बाजारों, कच्चे तेल की कीमतों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर निर्भर करेगी। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही प्रमुख सूचकांक लाल निशान में खुले, जिससे निवेशकों में शुरुआती सत्र में सतर्कता देखने को मिली।

सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में

बीएसई सेंसेक्स अपने पिछले बंद स्तर 85,439.62 के मुकाबले गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में करीब 327 अंकों की गिरावट के साथ 85,111.68 पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स में बैंकिंग, आईटी और कुछ चुनिंदा दिग्गज शेयरों में दबाव के कारण गिरावट रही। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 भी अपने पिछले बंद स्तर 26,250.30 से 61.45 अंकों की गिरावट के साथ नीचे फिसलकर 26,188.85 पर खुला। निफ्टी में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरने वाले शेयरों की संख्या बढ़ने से बाजार की धारणा कमजोर नजर आई।

शेयरों का हाल

शेयर बाजार की ओपनिंग में मिला-जुला रुख देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में हिंडलको, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज ऑटो जैसे शेयरों में खरीदारी देखी गई, जिससे ये स्टॉक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आए। मेटल और ऑटो सेक्टर के कुछ शेयरों में मजबूती से बाजार को सीमित सहारा मिला।

वहीं दूसरी ओर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, ट्रेंट, टाटा कंज्यूमर और कुछ आईटी शेयरों में दबाव बना रहा, जिससे ये स्टॉक्स गिरावट के साथ खुले। बैंकिंग और एफएमसीजी के चुनिंदा शेयरों में बिकवाली के कारण बाजार की तेजी पर असर पड़ा। कुल मिलाकर, कुछ चुनिंदा दिग्गज शेयरों में मजबूती के बावजूद गिरने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही, जिससे बाजार की धारणा सतर्क बनी रही।