scriptSilver loan received like gold loan, silver businessmen raised the issue support of farmers too | Gold and Silver Loan: गोल्ड लोन की तरह मिले सिल्वर लोन, कारोबारियों ने उठाया मुद्दा...किसानों का भी समर्थन | Patrika News

Gold and Silver Loan: गोल्ड लोन की तरह मिले सिल्वर लोन, कारोबारियों ने उठाया मुद्दा...किसानों का भी समर्थन

locationजयपुरPublished: Jun 18, 2023 10:49:15 am

गोल्ड को हमेशा से ही भरोसेमंद साथी के रूप में देखा जाता रहा है। कई बार लोग अपनी फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन का सहारा लेते है।

Gold and Silver Loan: गोल्ड लोन की तरह मिले सिल्वर लोन, सिल्वर कारोबारियों ने उठाया मुद्दा...किसानों का भी समर्थन
Gold and Silver Loan: गोल्ड लोन की तरह मिले सिल्वर लोन, सिल्वर कारोबारियों ने उठाया मुद्दा...किसानों का भी समर्थन

गोल्ड को हमेशा से ही भरोसेमंद साथी के रूप में देखा जाता रहा है। कई बार लोग अपनी फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन का सहारा लेते है। क्योंकि, यह सबसे ज्यादा आसान और सबसे कम समय में मिलने वाला लोन है। लेकिन, यह बात चांदी पर लागू नहीं होती है। क्योंकि, गोल्ड लोन की तरह देश में अभी सिल्वर लोन की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। इसका सबसे ज्यादा बोझ ग्रामीण लोगों और किसानों को उठाना पड़ता है। क्योंकि, चांदी के सबसे बड़े खरीदार ये ही लोग है। सिल्वर लोन की व्यवस्था नहीं होने के कारण मजबूरन अपनी फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए इनके पास चांदी को बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.