19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SpiceJet का मेगा मानसून सेल, सभी शुल्कों और करों समेत किराया किराया 699 रुपए से

किफायती विमान सेवा कंपनी SpiceJet ने आज मेगा मानसून सेल की घोषणा की जिसमें सभी शुल्कों तथा करों समेत किराया 699 रुपए से शुरू है।

less than 1 minute read
Google source verification

किफायती विमान सेवा कंपनी SpiceJet ने आज मेगा मानसून सेल की घोषणा की जिसमें सभी शुल्कों तथा करों समेत किराया 699 रुपए से शुरू है। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इसके तहत जम्मू और श्रीनगर, गुवाहाटी और अगरतला तथा आइजॉल और गुवाहाटी जैसे शहरों के बीच की उड़ान का कुल किराया 699 रुपए से शुरू होता है।

सात दिन का सेल 04 जुलाई तक चलेगा और इसके तहत 14 जुलाई से 24 मार्च 2018 तक की यात्रा के टिकट बुक कराये जा सकेंगे। ऑफर सिर्फ एयरलाइंस की नॉन-स्टॉप घरेलू उड़ानों पर है। साथ ही ऑफर के तहत बुङ्क्षकग कराने वालों में से भाग्यशाली विजेता के पास तीन रातों और चार दिन का अंतरराष्ट्रीय हॉली डे पैकेज जीतने का मौका भी है।

बम्पर पुरस्कार के तहत दो लोगों के लिए यूरोप में सात रातों और आठ दिन का हॉली डे पैकेज दिया जायेगा। हर दिन 10 लकी विजेताओं को घरेलू मार्गों पर 10 हजार रुपये का ट्रैवल पैकेज और एक विजेता को दुबई, माले, कोलंबिया, बैंकॉक या मस्कट का पैकेज मिलेगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए यात्रियों को टिकट बुङ्क्षकग के साथ स्पाइसमैक्स, मील्स या पसंदीदा सीट में से कोई एक ऐड ऑन भी चुनना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें

image