26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

YouTube के माध्यम से स्टॉक हेराफेरी: SEBI ने अभिनेता अरशद वारसी सहित 31 अन्य लोगों पर लगाया प्रतिबंध

Sebi ने फिल्म एक्टर अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर्स सहित 31 अन्य लोगों को शेयर मार्केट में कोरोबार करने पर रोक लगा दी है। सेवी ने यह कार्रवाई YouTube के माध्यम से स्टॉक हेराफेरी करने की शिकायतें मिलने के बाद की है।

2 min read
Google source verification
stock-manipulation-via-youtube-sebi-bans-actor-arshad-warsi-among-31-others.png

Stock manipulation via YouTube: Sebi bans actor Arshad Warsi, among 31 others

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने गुरुवार यानी आज फिल्म एक्टर अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर्स सहित 31 लोगों सिक्योरिटीज मार्केट यानी शेयर मार्केट में करोबार करने बैन करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। SEBI ने यह कार्रवाई YouTube के माध्यम से निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने का सुझाव देने वाले भ्रामक वीडियो अपलोड के कारण की है। साधना ब्रॉडकास्ट के जिन प्रमोटर्स पर SEBI ने शेयर मार्केट में कारोबार करने से प्रतिबंध लगाया है उसमें श्रेया गुप्ता, गौरव गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पूजा अग्रवाल और वरुण शामिल हैं।

इसके साथ ही SEBI ने YouTube चैनलों पर भ्रामक वीडियो अपलोड करने से संस्थाओं को हुए 41.85 करोड़ गैरकानूनी लाभ को भी जब्त करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही SEBI की ओर से जानकारी दी गई है कि इस मामले में अरशद वारसी ने 29.43 लाख रुपए और उनकी पत्नी को 37.56 लाख रुपए का लाभ हुआ है।

स्टॉक हेराफेरी की शिकायतें मिलने के बाद हुई ये कार्रवाई
SEBI को इसके बारे में कुछ शिकायतें मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि टेलीविजन चैनल साधना ब्रॉडकास्ट के स्टॉक में कुछ संस्थाओं द्वारा कीमतों में हेराफेरी और शेयरों की बिक्री की जा रही है। शिकायतों में आरोप लगाया गया कि निवेशकों को लुभाने के लिए कंपनी के बारे में झूठी सामग्री के साथ भ्रामक YouTube वीडियो अपलोड किए गए। इसके बाद सेबी ने अप्रैल-सितंबर 2022 के दौरान इस मामले की जांच की, जिसके बाद अब यह कार्रवाई की गई है।

YouTube में भ्रामक वीडियो डालकर कमाया मुनाफा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2022 के दूसरे पखवाड़े के दौरान साधना ब्रॉडकास्ट के बारे में दो YouTube चैनलों - "द एडवाइजर" और "मनीवाइज" के माध्यम से भ्रामक वीडियो डाले गए थे। इन वीडियोज के बाद साधना ब्रॉडकास्ट के स्टॉक में भारी उछाल देखने को मिला था। इस अवधि के दौरान कुछ प्रमोटर्स और निवेशकों ने स्टॉक को बढ़ी हुई कीमतों पर बेंच कर काफी मुनाफा कमाया था। एक भ्रामक वीडियो में दावा किया गया था कि Adani Group साधना ब्रॉडकॉस्ट का अधिग्रहण करेगा।

यह भी पढ़ें: हिंडनबर्ग रिपोर्ट का असर खत्म! रॉकेट बने Adani Group के शेयर, मार्केट कैप में 39,000 करोड़ का मुनाफा