कारोबार

Stock Market: सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट से टूटा बाजार, टैरिफ को लेकर अनिश्चितता पड़ी भारी, इन स्टॉक्स में दिखी तेजी

Stock Market Today: सरकारी बैंकों के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिली है। वहीं, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक्स में तेजी दर्ज हुई है।

2 min read
Jul 10, 2025
भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिली है। (PC: Pixabay)

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन आज गिरावट के साथ बंद हुआ है। टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के चलते मार्केट में गिरावट देखी गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 0.41 फीसदी या 345 अंक की गिरावट के साथ 83,190 पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक के 30 शेयरों में से 7 शेयर हरे निशान पर और 23 शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी आज 0.47 फीसदी या 120 अंक की गिरावट के साथ 25,355 पर बंद हुआ है।

ये भी पढ़ें

Post Office की इस स्कीम में Wife के साथ करें निवेश, हर महीने खाते में आएगी 9,250 रुपये तक की रकम

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी मारुति सुजुकी में दर्ज हुई है। इसके अलावा, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट और टाटा मोटर्स के शेयर में भी तेजी दर्ज हुई है। वहीं, सबसे अधिक गिरावट भारतीय एयरटेल में दर्ज हुई है। इसके अलावा, एशियन पेंट, इन्फोसिस, बीईएल, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, जोमैटो, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, कोटक बैंक, एसबीआई, सनफार्मा, पावरग्रिड, रिलायंस, लार्सन एंड टुब्रो, टीसीएस, अडानी पोर्ट्स और एक्सिस बैंक के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई।

सरकारी बैंकों के शेयर टूटे

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो सबसे अधिक गिरावट निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.80 फीसदी दर्ज की गई है। इसके अलावा, निफ्टी फार्मा में 0.59 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.48 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.56 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.03 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.29 फीसदी, निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.74 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.12 फीसदी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.57 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.79 फीसदी, निफ्टी मीडिया में 0.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इससे इतर, निफ्टी मेटल में 0.42 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.72 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.11 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है।

ये भी पढ़ें

Equity Mutual Funds बने निवेशकों की पहली पसंद, जून में 24% बढ़ा निवेश, जानिए क्या हैं इसके फायदे

Published on:
10 Jul 2025 04:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर