
Shark Tank India season 3: शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 के आगामी एपिसोड में, विनीता सिंह को एक पिचर के साथ बहस करते देखा जाएगा। मंगलवार को शो के निर्माताओं ने एक प्रोमो जारी किया जिसमें DChica नाम के क्लोदिंग एक्सेसरीज ब्रांड की संस्थापक अपने उत्पाद पेश करती नजर आईं। विनीता सिंह पिच से प्रभावित दिखीं, उन्होंने बताया कि वह ब्रांड के बारे में कुछ बातें समझने में असमर्थ थीं।
‘आपको क्या नहीं समझ आ रहा?’
विनीता ने कहा कि इस कैटेगरी में इने मेरा बहुत मन है लेकिन मुझे संस्थापकों का समझ नहीं आ रहा। जिसके बाद पिचर ने पूछा, ‘आपको क्या नहीं समझ आ रहा? या आप समझ नहीं सकती हो?’ इतना सुनते ही विनीता चिढ़ गई और कहा कि आप सुनती नहीं हो, जो सीएफओ (CFO) आप बोल रहे हो वो भी पूर्णकालिक नहीं है। यह देखना दिलचस्प होगा कि पिचर को विनीता या किसी अन्य शार्क से डील मिलेगी या नहीं। इससे पहले भी, विनीता सिंह को पिचर्स के बिजनेस मॉडल को 'संवेदनहीन' कहते हुए देखा गया था। जब उन्होंने 4.4 करोड़ रुपये की बिक्री के बावजूद 5 करोड़ रुपये के नुकसान की सूचना दी थी।
इस सीजन पैनल में नए सदस्य
बता दें कि शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) 22 जनवरी, 2024 को तीसरे सीजन के साथ लौटा। पिछले सीज़न के कई परिचित शार्क जिनमें एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Emcure Pharmaceuticals Ltd) की कार्यकारी निदेशक नमिता थापर, बोट (BOAT) के सह-संस्थापक अमन गुप्ता, लेंसकार्ट (lenskart) के सह-संस्थापक और सीईओ पीयूष बंसल शामिल हैं। Shaadi.com के संस्थापक और निदेशक अनुपम मित्तल और शुगर कॉस्मेटिक्स (Sugar Cosmetics) की सीईओ विनीता सिंह शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 (Shark Tank India 3) के लिए लौटे। इस सीजन पैनल में नए सदस्य भी शामिल हुए, इनमें कार देखो (CarDekho)के सीईओ और सह-संस्थापक अमित जैन, ओयो(OYO) के संस्थापक रितेश अग्रवाल, इनशॉर्ट्स (inshorts) के सह-संस्थापक और सीईओ अज़हर इकबाल और एडलवाइस (edelweiss) की CEO राधिका गुप्ता शामिल हैं। हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला भी इस शो में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें: Sony से अलग होने के बाद बड़ी ZEE की मुश्किलें, SEBI ने लगाया 241 मिलियन डॉलर की गड़बड़ी का आरोप
Updated on:
21 Feb 2024 10:04 am
Published on:
21 Feb 2024 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
