27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवाली पर कर्मियों को कार और फ्लैट गिफ्ट करने वाले सूरत के हीरा कारोबारी सावजी ठोलकिया का इस बार क्या है प्लान?

Diwali Gift Plan for Employee: सूरत के मशहूर हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया दिवाली पर अपने कर्मचारियों को महंगे गिफ्ट देने के लिए मशहूर है। वो कार, फ्लैट, महंगे ज्लूरी के साथ-साथ करोड़ो की एफडी दिवाली गिफ्ट पर दे चुके हैं। जानिए इस बार उनका क्या है प्लान...

2 min read
Google source verification
savji_tholkia_diwali_gift.jpg

Surat based Diamond Merchant Savji Tholkia Diwali Gift plan for his workers

Diwali Gift Plan for Employee: दिवाली नजदीक आते ही कामगारों में कंपनी की ओर से मिलने वाली गिफ्ट को लेकर उत्सुकता शुरू हो जाती है। देश की कई कंपनियां अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को इस मौके पर आकर्षक उपहार देते हैं, जो उन्हें ताउम्र याद रहता है। सूरत के मशहूर हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया Diamond Merchant Savji Tholkia दिवाली पर अपने कर्मचारियों को महंगे गिफ्ट देने के लिए मशहूर हैं।

'हरी कृष्ण एक्सपोर्ट' Hari Krishna Exports कंपनी के मालिक सावजी ढोलकिया दिवाली पर अपने कर्मचारियों को कार, फ्लैट के साथ-साथ महंगे ज्वेलरी तक गिफ्ट कर चुके हैं। ऐसे में इस बात दिवाली पर सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को क्या गिफ्ट देंगे, इसपर हर किसी की नजर बनी है। सावजी ढोलकिया के इस बात के प्लान से पहले जानिए उन्होंने अभी तक दिवाली पर क्या-क्या गिफ्ट दिए।


साल 2011 से सावजी ढोलकिया अपने कर्मचारियों को दिवाली पर महंगे गिफ्ट देते हुए आ रहे हैं। ढोलकिया सबसे ज्यादा चर्चा में तब आए थे जब उन्होंने साल 2015 में दिवाली के मौके पर अपने 1200 कर्मचारियों को ज्वैलरीज, 200 फ्लैट और 491 फिएट पंटो कार गिफ्ट की थी। इससे पहले 2014 में भी उन्होंने कर्मचारियों को इंसेन्टिव के तौर पर 50 करोड़ रुपये बांटे थे।


2018 में उन्होंने दिवाली पर 600 कर्मचारियों को कार और 900 कर्मचारियों को एफडी दी थी। लेकिन 2019 से हीरा कारोबार में गिरावट के बाद सावजी ठोलकिया के गिफ्ट देने की परंपरा रुक गई है। पिछले तीन साल से उन्होंने दिवाली पर अपने कर्मचारियों को कोई खास गिफ्ट नहीं दिया है। इस साल दिवाली पर सावजी ढोलकिया का प्लान क्या है, इसकी अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है।


सोशल मीडिया पर खासकर ट्विटर पर खासा सक्रिय रहते वाले सावजी ढोलकिया और उनके ढोलकिया फाउंडेशन की ओर से अभी तक इस साल के दिवाली गिफ्ट को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है। कुछ लोग इसके पीछे हीरा कारोबार में पड़े मंदी को कारण बता रहे हैं।

वहीं कुछ आशावान लोगों का मानना है कि अभी दिवाली में और समय बाकी है। उम्मीद है कि सावजी ढोलकिया अंत तक कुछ बड़ा ऐलान करें। सावजी ढोलकिया दिवाली गिफ्ट को लेकर आगे जब भी कोई ऐलान करते हैं तो हम उसकी जानकारी आपतक जरूर पहुचाएंगे। सावजी ढोलकिया की हीरा फैक्ट्री में बराबर ही बड़े राजनेता, खिलाड़ी आते-जाते रहते हैं। जिसकी जानकारी वो ट्विटर के जरिए देते हैं।

यह भी पढ़ें - चेन्नई: ज्वैलरी शॉप ओनर ने कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट के रूप में दी कार व बाइक