
म्यांमार में शेयरों के कारोबार में 80 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले दो स्थानीय बैंकों ने अपने ट्रेडिंग एंड सेटलमेंट सॉल्यूशन के लिए भारत की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस के सॉफ्टवेयर को चुना है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को शुरू हुए यांगोन शेयर बाजार की सफलता में दोनों बैंकों का महत्वपूर्ण योगदान होगा।
टीसीएस ने बताया कि केबीजेडएससी एवं एवाईए ट्रस्ट नामक दोनों बैंक सम्मिलित तौर पर म्यांमार के शेयरों के कुल कारोबार का 80 प्रतिशत नियंत्रित करते हैं। उसने कहा कि दोनों बैंक बीएएनसीएस सॉल्यूशन अपनाकर ही यांगोन शेयर बाजार में भागीदारी में सक्षम हुए हैं। केबीजेडएससी के प्रबंध निदेशक रूडी रोल्स ने कहा, 'टीसीएस अब म्यांमार के इतिहास का हिस्सा है। मैं टीसीएस की टीम द्वारा महज तीन महीने में ट्रेडिंग सिस्टम को तैयार करने में प्रदर्शित उनकी प्रतिभा, कौशल एवं अनुभव का कायल हो गया। परियोजना के प्रति उनका समर्पण एवं लक्ष्य केन्द्रित तरीका प्रशंसनीय है।'
टीसीएस फायनेंशियल सॉल्यूशंस के क्षेत्रीय निदेशक (एशिया-प्रशांत) अजय वाडकर ने कहा, 'यह सामान्य नहीं है कि हमें किसी देश के पूंजी बाजार की शुरुआत में इस तरह की निर्णायक जिम्मेदारी मिली हो। हम क्षेत्र में बाजार की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें यकीन है कि बीएएनसीएस इस प्रतिबद्धता को पूरा करने में मददगार साबित होगा।'
Published on:
02 May 2016 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
