Tesla सीईओ ने की व्यापारिक हस्तियों से मुलाकात, भारत-अमेरिका संबंधों में आएगा नया मोड़?
Tesla CEO: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अपने स्पेसएक्स स्टारबेस फैसिलिटी, टेक्सास में भारतीय व्यापारिक हस्तियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है। आइए जानते है पूरी खबर।
Tesla CEO: टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अपने स्पेसएक्स स्टारबेस फैसिलिटी, टेक्सास में भारतीय व्यापारिक हस्तियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की है। इस ऐतिहासिक बैठक ने भारत-अमेरिका के व्यापारिक संबंधों को और मजबूत करने की संभावनाओं को जन्म दिया है। एलन मस्क (Tesla CEO) ने भारत को “प्राचीन सभ्यता और जटिलता का अद्भुत मिश्रण” बताते हुए दोनों देशों के बीच गहरे सहयोग की वकालत की है।
इस प्रतिनिधिमंडल में भारतीय व्यापार जगत के कई प्रमुख चेहरे शामिल थे, जिनमें ओयो के संस्थापक और ग्रुप सीईओ रितेश अग्रवाल, फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण रमन, आदित्य बिड़ला ग्रुप के निदेशक आर्यमन बिड़ला, एस्सार कैपिटल के निदेशक प्रशांत रुइया, कोटक811 के सह-प्रमुख जय कोटक और बेस्टसेलिंग लेखक अमीश त्रिपाठी जैसे नाम शामिल थे। इन व्यापारिक हस्तियों ने एलन मस्क के साथ टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में संभावनाओं पर चर्चा की।
स्पेसएक्स फैसिलिटी का दौरा और स्टारशिप लॉन्च
भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने स्पेसएक्स (Tesla CEO) की अत्याधुनिक स्पेस फैसिलिटी का दौरा किया और स्टारशिप फ्लाइट 7 के सफल प्रक्षेपण को देखा। हालांकि, अटलांटिक महासागर के ऊपर इस मिशन का ऊपरी हिस्सा नाटकीय रूप से नष्ट हो गया, लेकिन इसकी तकनीकी सफलता ने सभी को प्रभावित किया।
भारत-अमेरिका के बढ़ते संबंध
बैठक के दौरान एलन मस्क ने दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा, “चीजें सकारात्मक दिशा में बढ़ रही हैं। मैं निश्चित रूप से व्यापार बाधाओं को कम करने और अमेरिका-भारत के बीच वाणिज्य को बढ़ावा देने के पक्ष में हूं।” मस्क ने यह भी कहा कि भारत का टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में वैश्विक भूमिका बढ़ती जा रही है।
IGF की भूमिका और अमेरिकी विस्तार
इस बैठक का आयोजन यूके स्थित पॉलिसी और इवेंट्स प्लेटफॉर्म इंडिया ग्लोबल फोरम (IGF) द्वारा किया गया था। यह IGF के अमेरिका में विस्तार की घोषणा के अवसर पर आयोजित किया गया था। इस आयोजन में भारत-अमेरिका सहयोग को मजबूत करने और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर, तकनीकी नवाचार और विदेशी निवेश के नए अवसरों पर चर्चा हुई।
Elon Musk पर Twitter Shares में 15 करोड़ डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप |
ट्रंप प्रशासन और भविष्य की योजनाएं
यह बैठक ऐसे समय पर हुई जब अमेरिका में ट्रंप प्रशासन (Tesla CEO) के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण से कुछ ही दिन बचे थे। बैठक के दौरान, मस्क ने ट्रंप प्रशासन के साथ बंद दरवाजे में कई चर्चाएं कीं, जिनमें अमेरिकी आर्थिक परिदृश्य और भारत-अमेरिका के बीच सहयोग के नए आयामों पर जोर दिया गया।
एलन मस्क (Tesla CEO) और भारतीय व्यापारिक हस्तियों के बीच यह बैठक दोनों देशों के बीच तकनीकी और अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में साझेदारी की नई संभावनाओं को जन्म दे सकती है। मस्क ने भारत को वैश्विक इनोवेशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला देश बताया और अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की प्रगति की सराहना की।
Hindi News / Business / Tesla सीईओ ने की व्यापारिक हस्तियों से मुलाकात, भारत-अमेरिका संबंधों में आएगा नया मोड़?