10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ये 3 बड़े फैसले तय करते हैं साल भर की कमाई का भविष्य, जानिए ​डिटेल

साल में रोजमर्रा के फैसलों से ज्यादा ये तीन बड़े फाइनेंशियल निर्णय किसी व्यक्ति की आर्थिक दिशा तय कर सकते हैं। मार्केट गिरावट, आय वृद्धि और नए ट्रेंड के समय लिया गया फैसला लंबे समय में स्थिरता को प्रभावित करता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Thalaz Sharma

Jan 08, 2026

3 decisions

प्रतीकात्मक तस्वीर (PC: AI)

डिजिटल दौर में निवेश, खर्च और बचत से जुड़ी जानकारी की भरमार है। लेकिन वास्तविकता में फाइनेंशियल नतीजे रोजमर्रा की गतिविधियों से नहीं बल्कि कुछ सीमित फैसलों से तय होते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर चार्टर्ड अकाउंटेंट और फाइनेंस प्रोफेशनल CA अभिषेक वालिया की एक पोस्ट ने इसी सोच को सामने रखा है। इस विचार के मुताबिक साल भर में लिए गए केवल तीन बड़े निर्णय किसी व्यक्ति की कुल फाइनेंशियल स्थिति को काफी हद तक प्रभावित कर सकते हैं।

मार्केट गिरावट में निर्णय

मार्केट में उतार-चढ़ाव एक सामान्य प्रक्रिया मानी जाती है, लेकिन गिरावट के समय निवेशकों की प्रतिक्रिया सबसे अहम बन जाती है। ऐसे दौर में कई लोग घबराहट में फैसले लेते हैं, जबकि कुछ लोग अपनी पूर्व निर्धारित रणनीति पर टिके रहते हैं। मार्केट गिरने पर बने रहना या बाहर निकलना केवल रिटर्न से नहीं, बल्कि जोखिम सहने की क्षमता और मानसिक संतुलन से जुड़ा होता है। विशेषज्ञों की राय में इस चरण पर लिया गया फैसला भविष्य की फाइनेंशियल दिशा को आकार देता है। वालिया की पोस्ट में भी निर्णय की प्रक्रिया को फाइनेंशियल अनुशासन की अहम कड़ी बताया गया है।

आय बढ़ने पर संतुलन

जब किसी व्यक्ति की आय में वृद्धि होती है, तो उसके साथ खर्च करने के विकल्प भी बढ़ जाते हैं। इस समय यह तय करना महत्वपूर्ण हो जाता है कि अतिरिक्त आय का उपयोग जीवनशैली बढ़ाने में किया जाए या फाइनेंशियल स्वतंत्रता की ओर कदम बढ़ाया जाए। कई मामलों में आय बढ़ने के साथ खर्च भी उसी अनुपात में बढ़ जाता है, जिससे बचत के आसार सीमित रह जाते हैं। फाइनेंस से जुड़े आंकड़े बताते हैं कि जब आय में वृद्धि हुई हो, तो ऐसे समय में लिए गए निर्णय भविष्य की स्थिरता में बड़ी भूमिका निभाते हैं। यह चरण बतात है कि सुविधा और सुरक्षा के बीच संतुलन बनाया जाना कितना आवश्यक हो सकता है।

नए ट्रेंड और दबाव

फाइनेंशियल दुनिया में नए ट्रेंड, प्रोडक्ट और निवेश के विकल्प लगातार सामने आते रहते हैं। ऐसे में भीड़ के साथ चलने या अपनी योजना पर टिके रहने का फैसला अहम हो जाता है। अक्सर आकर्षक अवसर जल्दी मुनाफे का वादा करते हैं, लेकिन हर नया विकल्प हर व्यक्ति के लिए उपयुक्त नहीं होता। इस चरण में लिया गया निर्णय यह तय करता है कि फाइनेंशियल यात्रा अनुशासन से चलेगी या भावनाओं से। अभिषेक ने अपनी पोस्ट में इसे साल का तीसरा निर्णायक क्षण बताया है, जहां संयम और स्पष्ट सोच व्यक्ति को अनावश्यक जोखिम से बचा सकती है।