31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Top US Stocks: अमेरिका के इन शेयरों में सबसे ज्यादा पैसा लगा रहे भारतीय, यूरोप, चीन और ब्राजील में भी कर रहे निवेश

Top US Stocks: भारत के खुदरा निवेशकों ने अमेरिकी टैरिफ और एसएंडपी 500 में उतार-चढ़ाव के बीच दूसरी कैलेंडर तिमाही में वैश्विक निवेश दोगुना कर दिया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Pawan Jayaswal

Jul 16, 2025

Top US Stocks to buy

भारतीय निवेशक यूएस मार्केट में भी जमकर निवेश कर रहे हैं। (PC: Pixabay)

घरेलू शेयर बाजार के साथ-साथ अमेरिकी बाजार में भी भारतीय जमकर पैसा लगा रहे हैं। घरेलू निवेशकों ने सबसे ज्यादा ट्रेड यूएस की चिप कंपनी एनवीडिया में किया है। एनवीडिया ने हाल ही में चार ट्रिलियन डॉलर की मार्केट कैप की उपलब्धि हासिल की है। यह जानकारी बुधवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई। वेस्टेड फाइनेंस की ‘ग्लोबल इन्वेस्टिंग बिहेवियर रिपोर्ट’ के मुताबिक, अप्रैल-जून की अवधि में भारतीयों की ओर से अमेरिकी शेयरों में एनवीडिया को सबसे ज्यादा ट्रेड किया गया। कुल बाय वॉल्यूम में इसकी हिस्सेदारी 6.4 प्रतिशत थी। जबकि सेल वॉल्यूम में इसकी हिस्सेदारी 8.3 प्रतिशत थी।

अल्फाबेट में आया सबसे ज्यादा नेट इनफ्लो

रिपोर्ट में बताया गया कि सबसे ज्यादा नेट इनफ्लो गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट में दर्ज किया गया। यूनिक निवेशकों में 113 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा भारतीयों ने अन्य दिग्गज अमेरिकी कंपनियों जैसे टेस्ला, एडवांस्ड माइक्रो डिवाइस (एएमडी) और एपल आदि में भी निवेश किया है।

डुओलिंगो में निवेशकों की संख्या 2,255% बढ़ी

इसके अलावा, अन्य अमेरिकी कंपनी डुओलिंगो में निवेशकों की संख्या में 2,255 फीसदी की वृद्धि देखी गई। जबकि यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप और नोवो नॉर्डिस्क जैसी स्वास्थ्य सेवा की दिग्गज कंपनियों के निवेशक आधार में 500 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई।

रिटेल इन्वेस्टर्स ने दोगुना किया वैश्विक निवेश

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में खुदरा निवेशकों ने अमेरिकी टैरिफ के झटके और एसएंडपी 500 में उतार-चढ़ाव के बीच दूसरी तिमाही में वैश्विक निवेश दोगुना कर दिया। वेस्टेड प्लेटफॉर्म पर खरीदारी की मात्रा में तिमाही-दर-तिमाही 20.47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। जबकि एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में तिमाही-दर-तिमाही 35.4 प्रतिशत और साल-दर-साल 140 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वर्ष की दूसरी तिमाही में ईटीएफ में भी अच्छी तेजी देखी गई।

यूरोप, चीन और ब्राजील में भी कर रहे निवेश

रिपोर्ट में कहा गया, "निवेशकों ने इन्वेस्को नैस्डैक 100 ईटीएफ (क्यूक्यूक्यूएम), आईशेयर्स सेमीकंडक्टर ईटीएफ (एसओएक्सएक्स), और वैनगार्ड एसएंडपी 500 ईटीएफ (वीओओ) जैसे फंडों के माध्यम से डायवर्सिफिकेशन की ओर रुख किया। इससे निवेशकों की संख्या में क्रमशः 131 प्रतिशत, 101 प्रतिशत और 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई।" रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ हैं, भारतीय निवेशकों ने ईटीएफ के माध्यम से यूरोप, चीन और ब्राजील में निवेश अवसर खोजे हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय निवेशक केवल समाचारों की सुर्खियों पर प्रतिक्रिया देने के बजाय दृढ़ विश्वास से प्रेरित पोर्टफोलियो बना रहे हैं।