8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2020 : बजट में क्या-क्या सामान हुआ सस्ता, यहां देखें पूरी ल‍िस्‍ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2020-21 में इंपोर्टेड शू और फर्नीचर पर शुल्क बढ़ा दिया है जिसके बाद अब इन्हें खरीदने के लिए पहले से ज्यादा रकम चुकानी होगी। इसके अलावा कई प्रोडक्‍ट्स पर आम लोगों को राहत भी मिली है। आइए जानते हैं कि क्‍या महंगा हुआ है और किस प्रोडक्‍ट पर आम आदमी को राहत मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
Union budget 2020 what got cheaper

Union budget 2020 what got cheaper

नई दिल्ली। वित्त मंत्री ( finance minister ) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में बजट पेश करते हुए कई ऐलान किए। वित्त मंत्री ने कई ऐसी घोषणाएं कि जिसका सीधा असर आम आदमी से लेकर किसान, कारोबार से जुड़े हर शख्स पर पड़ेगा।

सरकार ने फर्नीचर पर आयात शुल्क 20 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया है। इस बजट में जूते, फर्नीचर, सिगरेट, कार और ऑटो पार्ट महंगे हो गए हैं। इसलिए अब इन सब चीजों को खरीदने के लिए ग्राहक को पहले से ज्यादा जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी।

बजट में कई प्रोडक्‍ट्स पर आम लोगों को राहत भी मिली है। बजट की घोषणा के अनुसार तेल, शैंपू, टूथपेस्ट, डिटरजेंट, बिजली का घरेलू सामान भी सस्ते होंगे। वहीं रॉ सुगर, स्किम्ड मिल्क, सोया फाइबर, सोया प्रोटीन, कृषि-पशु आधारित उत्पाद, प्यूरीफाइड टेरिफैलिक एसिड भी पहले से सस्ता हो गया है।

इसके अलावा सस्ते सामान की सूची में चश्मों के फ्रेम, गद्दे, बिस्तर, बांस का फर्नीचर, सूखा नारियल, अगरबत्ती, पास्ता, नमकीन, म्योनीज़, सैनेटरी नैपकिन भी प्रमुख तौर पर शामिल है। यूज प्रिंट और कोटेड पेपर के आयात पर आयात शुल्‍क को घटाकर 10% से घटाकर 5% किया गया है।

फ्यूज, रसायन और प्‍लास्टिक जैसे कच्‍चे माल पर सीमा शुल्‍क में कटौती की गई है। जिससे इन वस्तुओं के दाम में भी कमी आएगी। जबकि खाने-पीने की चीजों में चॉकलेट, वैफर्स, कस्टर्ड पाउडर दाम भी कम हुए हैं। जबकि लाइटर, ग्लासवेयर, पॉट, कुकर, चूल्हा और प्रिंटर भी सस्ते हो जाएंगे।