19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बैंक ने लॉन्च किया स्पेशल FD ऑफर: 501 दिनों की मैच्योरिटी, मिलेगा 8.4% तक का शानदार ब्याज

दशहरा और दिवाली के मौके पर यून‍िटी स्‍मॉल फाइनेंस बैंक ल‍िम‍िटेड (Unity Bank) ने शगुन 501 नाम से स्‍पेशल एफडी स्‍कीम लॉन्‍च की है। इसमें 501 द‍िन के ल‍िए एफडी करने पर ग्राहकों को 7.90% का आकर्षक ब्‍याज म‍िल रहा है। वहीं सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए ब्‍याज दर 8.40 प्रत‍िशत सालाना की है।

2 min read
Google source verification
New FD Scheme Unity Bank

New FD Scheme Unity Bank

अक्टूबर के शुरुआत से फेस्टिवल सीजन शुरू हो गया है। इस सीजन को हर कोई यादगार बनाना चाहता है। दशहरा और दीपावली को ध्यान में रखते हुए कई कंपनियां ढेरों स्पेशल ऑफर पेश कर ही हैं। इसकी कड़ी में न्यू एज के डिजिटल फर्स्ट बैंक यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Bank) भी आपके लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है। अगर आप भी फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश कर सुरक्षित तरीके से तगड़ा रिटर्न पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड निवेशकों के लिए एफडी की खास स्कीम (Shagun 501) लेकर आया है। बैंक ने एफडी करने वाले सीनियर सिटीजन के लिए 8.40 प्रतिशत सालाना ब्याज दे रहा है।


यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक ने दशहरा और द‍िवाली को ध्‍यान में रखकर शगुन 501 (Shagun 501) के नाम से नई एफडी स्‍कीम को शुरू की है। इसमें 501 द‍िन के ल‍िए एफडी करने पर ग्राहकों को 7.90 प्रतिशत का आकर्षक ब्‍याज दिया जाएगा। बैंक की तरफ से यह ऑफर 31 अक्‍टूबर तक जमा कराई जाने वाली राश‍ि पर द‍िया जा रहा है।


बैंक की तरफ से किए गए ट्वीट में ल‍िखा कि इस दशहरा और द‍िवाली यून‍िटी बैंक के 501 द‍िन एफडी के साथ के साथ अच्‍छे शगुन की शुरुआत करे। बैंक के इस ल‍िम‍िटेड पीर‍ियड ऑफर में आप 501 द‍िन के ल‍िए न‍िवेश करने पर प्राप्‍त कर सकते हैं। इस पर बैंक 7.9 प्रत‍िशत सालाना का ब्‍याज दे रहा है। वहीं सीन‍ियर स‍िटीजन की बात करें तो उनको शगुन 501 नई एफडी स्कीम पर 8.4 प्रत‍िशत का ब्‍याज म‍िलेगा।


यह भी पढ़ें- खुशखबरी! त्योहारी सीजन में सस्ता होगा खाने का तेल और सोना-चांदी, जानिए बेस इम्पोर्ट प्राइस में कितनी हुई कटौती


बैंक ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि इस दशहरा और दिवाली करो अच्छे शगुन की शुरुआत, यूनिटी बैंक के 501 दिन एफडी के साथ। इसके साथ ही अपने कॉलेबल और नॉन–कॉलेबल बल्क डिपॉजिट के ब्याज दरों में भी बदलाव किया है। बैंक के अनुसार, 2 करोड़ रुपये से अधिक के कॉलेबल बल्क डिपॉजिट पर बैंक 7 फीसदी ब्याज देगा। वहीं, नॉन–कॉलेबल बल्क डिपॉजिट पर बैंक 7.25 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक एक शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंक है, जो सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विस लिमिटेड द्वारा प्रमोटेड है।

यह भी पढ़ें- Bank Holiday: अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट


आपको बता देंआरबीआई ने बीते दिनों द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही रेपो रेट 5.9 फीसदी हो गई है। यह इसका 3 साल का उच्चस्तर पहुंच गई हैं खुदरा महंगाई को काबू में लाने और विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों की ब्याज दर में आक्रामक वृद्धि से उत्पन्न दबाव से निपटने के लिए आरबीआई ने यह कदम उठाया है।