28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत का भगोड़ा विजय माल्या लंदन में आया नजर, देखते ही कार्यक्रम से चले गए इंडियन हाई कमिश्नर

शराब कारोबारी विजय माल्या की ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त नवतेज सरना के साथ एक कार्यक्रम में मौजूदगी पर सवाल उठने के बाद विदेश मंत्रालय ने उनका बचाव करते हुए कहा है कि माल्या की मौजूदगी का पता चलते ही सरना कार्यक्रम से चले गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

pawan kumar pandey

Jun 18, 2016

बैंकों के हजारों करोड़ रुपए का कर्जा लेकर देश छोड़कर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या की ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त नवतेज सरना के साथ एक कार्यक्रम में मौजूदगी पर सवाल उठने के बाद विदेश मंत्रालय ने उनका बचाव करते हुए कहा है कि माल्या की मौजूदगी का पता चलते ही सरना कार्यक्रम से चले गए थे।

सरना को 16 जून को लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स के एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था। इस कार्यक्रम में विजय माल्या भी आए हुए थे। दोनों की इस कार्यक्रम में मौजूदगी को लेकर विवाद पैदा होने पर विदेश मंत्रालय ने यह सफाई दी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम के निमंत्रण मेजबान ने दिए थे और उच्चायुक्त को सुनिश्चित किया था कि आमंत्रित लोगों की सूची में विजय माल्या का नाम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दो हिस्से थे पहले में ब्रिटेन के मंत्री जो जॉनसन को एक पुस्तक का विमोचन करना था और दूसरे में किसी विषय पर चर्चा होनी थी जिसके बाद चुनिंदा अतिथियों के लिए भोज का आयोजन किया गया था।

विकास स्वरूप ने कहा, 'मेजबान ने यह भी कहा था कि इस कार्यक्रम का सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार किया गया था और इसमें आने के लिए पहले पंजीकरण करने की भी जरूरत नहीं थी।' उन्होंने कहा कि जैसे ही उच्चायुक्त ने विजय माल्या को देखा वह अपनी टिप्पणी के बाद चर्चा वाले हिस्से में शिरकत किए बिना ही कार्यक्रम स्थल से चले गये। प्रवक्ता ने कहा कि विजय माल्या को भोज के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था क्योंकि इस भोज का आयोजन उच्चायोग की ओर से किया गया था।