30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कारोबार

एक क्लिक में देखें बिजनेस से जुड़ी दिनभर की पांच बड़ी खबरें

बिजनेस से जुड़ी दिनभर की पांच बड़ी खबरों के लिए देखें वीडियो।

Google source verification

लगातार 10वें दिन भी कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम 21 पैसे घटे पेट्रोल के दाम तो 15 पैसे सस्ता हुआ डीजल

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आैर पूरे देश में पेट्रोलियम कंपनियों की आेर से लगातार 10वें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की गर्इ। आज पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल पर 21 पैसे आैर डीजल में 15 पैसे कम किए। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 77.42 रुपए प्रति लीटर हो गर्इ। 7 जून के मुकाबले दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे की कटौती गर्इ। जबकि कोलकाता में 80.07 रुपए प्रति लीटर आैर मुंबर्इ में 85.24 रुपए प्रति लीटर हो गए। दोनों ही शहरों में पेट्रोल पर 21-21 पैसे की कटौती की गर्इ है। जबकि चेन्नर्इ में 80.37 रुपए पेट्रोल के दाम हो गए हैं। यहां सबसे ज्यादा 22 पैसे दाम कम हुए हैं। वहीं बात डीजल की कीमतों की करें तो दिल्ली, कोलकाता आैर मुंबर्इ में डीजल की कीमतों में 15 पैसे की कटौती हुर्इ है। दिल्ली में डीजल के दाम 68.58 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 71.13 रुपए प्रति लीटर आैर मुंबर्इ में 73.02 रुपए प्रति लीटर दाम हो गए हैं। जबकि चेन्नर्इ में डीजल के कीमत में 16 पैसे की कटौती हुर्इ। जिसके बाद वहां डीजल के दाम 72.40 रुपए प्रति लीटर हो गए है।


क्रिसिल रिपोर्ट में दावा, किसानों को बेलआउट पैकेज से नहीं मिलेगी राहत

क्रिसिल ने एक रिपोर्ट जारी कर दावा किया है कि सरकार के गन्ना किसानों को दिया गया बेलआउट पैकेज का इरादा सही है, लेकिन इसमें शुगर सेक्‍टर की दिक्‍कतों की तरफ ध्‍यान नहीं दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार शुगर सेक्‍टर में गन्‍ने से लेकर प्रॉडक्‍ट पर ध्‍यान देने की जरूरत है। जो केंद्र ने नहीं किया है। जिससे किसानों को ज्यादा राहत मिलने की कम ही उम्मीद है। केंद्र सरकार की तरफ से जारी गन्‍ना किसानों के राहत पैकेज से 40 फीसदी बकाया ही दिया जा सकेगा। गन्‍ना किसानों का मई तक मिलों पर करीब 22 हजार करोड़ रुपए बकाया है। कैबिनेट ने बुधवार को गन्‍ना किसानों के लिए करीब 8 हजार करोड़ रुपए का पैकेज मंजूर किया था।


FY 2019 तक देश की 99 फीसदी आबादी तक पहुंच का लक्ष्‍य बनाया

टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने फाइनेंशियल ईयर 2019 तक देश की 99 फीसदी आबादी तक पहुंच का लक्ष्‍य बनाया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज जो जियो की पैरंट कंपनी है, ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। कंपनी के अभी देशभर में 18.6 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं और तेजी से मार्केट शेयर बढ़ाने में लगी है। जियो की शुरूआत सितंबर 2016 में हुई थी। एनुअल रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में डिजिटल सर्विस मार्केट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। ऐसे में जियो भी लगातार अपने विस्तार में लगी है। कंपनी का उद्देश्‍य है कि फाइनेंशियल ईयर 2019 के अंत तक देश की 99 फीसदी आबादी तक अपनी पहुंच बना ले। कंपनी के पास फाइनेंशियल ईयर 2016-17 तक कुल 8.3 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे, जो मार्च 2018 तक बढ़कर 18.6 करोड़ हो चुके हैं। वहीं, कंपनी का प्रति यूजर आने वाला रेवेन्यू 137 रुपए हो गया है।


हाउसिंग लोन की लिमिट को 28 लाख से बढ़ाकर किया 35 लाख

आरबीआई ने आम लोगों को राहत देते हुए लो-कॉस्ट हाउसिंग सेक्टर का उत्साह बढ़ाने वाला कदम उठाया है। केंद्रीय बैंक ने कमजोर आर्थिक वर्ग के लिए हाउसिंग लोन की लिमिट को 28 लाख से बढ़ाकर 35 लाख रुपए कर दिया है। यह लिमिट मेट्रो शहरों के लिए है, जबकि अन्य केंद्रों में यह सीमा 20 की बजाय अब 25 लाख रुपये होगी। जानकारों की मानें तो लिमिट को बढ़ाए जाने से पहली बार घर खरीदने वाले लोगों को बड़ा लाभ होगा, जो अफोर्डेबल हाउस की तलाश में हैं। आपको बता दें कि आरबीआर्इ ने रेपो रेट को 6 पर्सेंट और रिवर्स रेपो रेट को बढ़ाकर 6.25 पर्सेंट कर दिया है।


मैट्रो शू कंपनी ने फ्लिपकार्ट को कोर्ट में घसीटा

मशहूर शू ब्रैंड मेट्रो ने अपने नाम से मिलते-जुलते नाम के ब्रैंड के प्रॉडक्ट्स बेचने की वजह से फ्लिपकार्ट को कोर्ट में घसीटा है। मेट्रो ने फ्लिपकार्ट पर मेट्रोनॉट नाम के प्राइवेट ब्रैंड के सामान बेचने के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में केस फाइल किया है। मेट्रो का कहना है कि फ्लिपकार्ट मेट्रोनॉट के नाम से जूतों के साथ-साथ अन्य प्रॉडक्