11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

साप्ताहिक समीक्षा: सोने-चांदी में बड़ी गिरावट, 3900 रुपए सस्ती हुई चांदी, जानें गाेल्ड की कीमत

Weekly Review of Ggold Silver Price: इस पूरे हफ्ते सोने-चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। घरेलू कारोबारियों की मांग में कमी और विदेशी बाजारों में कमजोरी के संकेत के चलते पूरे हफ्ते में सोना करीब 1200 रुपए प्रति दस ग्राम गिरा। इसी तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट का रुख देखा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Gold Silver Weekly Prices

Gold Silver Weekly Prices

Weekly Review of Ggold Silver Price: शादी के इस सीजन में सोने और चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह में सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट देखी गई। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association-IBJA) के मुताबिक, बिजनेस वीक (09-13 मई) में सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई है। पिछले एक सप्ताह में सोना 740 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत में 3,680 रुपए तक की गिरावट आई है। समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट का रुख रहा। आइए जानते है 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत के कितना आया बदलाव और चांदी कितनी सस्ती हुई।



































वार 10 ग्राम सोने का भावएक किलो चांदी का भाव
सोमवार52,65064,140
मंगलवार 52,25063,060
बुधवार51,870 62,160
गुरुवार52,11062,290
शुक्रवार51,45060,240

शनिवार और रविवार को नहीं जारी होता है रेट
आपको बता दें कि इंडियन बुल एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) छुट्टी की वजह महीने के प्रत्येक शनिवार और रविवार को सोने-चांदी का रेट जारी नहीं होती है। IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य है। इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं होता है।

यह भी पढ़ें- बेहद फायदेमंद है Post Office की यह स्कीम, रिटर्न में पा सकते हैं लाखों रुपए


हॉलमार्क देखकर ही खरीदे सोना
सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।


यह भी पढ़ें- बैंक के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, लेनदेन के लिए ये चीजें जरूरी