11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8th Pay Commission के आने से सैलरी से लेकर पेंशन में क्या होगा बदलाव? जानिए यहां

केंद्रीय कर्मचारियों को मकान किराया भत्ता 3 तरह से मिलता है। यह शहर की कैटेगरी पर डिपेंड करता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashish Deep

Sep 27, 2025

Which is better, NPS or UPS?, What are the disadvantages of UPS pension?, Is NPS replaced by UPS?, कौन सा बेहतर है, एनपीएस या यूपीएस?, यूपीएस पेंशन के नुकसान क्या हैं?, Ups vs nps in hindi, Ups vs nps calculator, Ups vs nps salary, Ups vs nps vs ops, Ups vs ops, UPS vs NPS calculator excel, NPS vs OPS Calculator, NPS vs UPS comparison chart,

केंद्रीय कर्मचारी को दिवाली गिफ्ट मिलने वाला है। (फोटो : फ्री पिक)

8th Pay Commission को लेकर मीडिया में तरह-तरह के अनुमान जताए जा रहे हैं। कुछ रिसर्च में केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 14% से 34% तक बढ़ोतरी का अनुमान जताया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि छठे और 7वें वेतन आयोग के बाद 8वां वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों के रहन-सहन को और बेहतर बना देगा। यानी सैलरी में इक्रीमेंट महंगाई की दर को ध्यान में रखकर किया जाएगा। हां, इसके लागू होने के टाइम को लेकर भ्रम की स्थिति है। कयास लग रहे हैं कि 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने में 18 से 24 महीने का समय लग सकता है। बहरहाल, नए वेतन आयोग को जब भी मंजूरी मिले, यह लागू जनवरी 2026 से ही होगा।

8वें वेतन आयोग की अहम बातें

1- क्या है Fitment Factor

यह बेसिक पे पर लगाया जाने वाला मल्टीपल है। अनुमान है कि यह 1.83 से 2.46 के बीच होगा। 7वें वेतन आयोग में इसे 2.57 किया गया था। उदाहरण के तौर पर जिसकी बेसिक 30,000 रुपये है और फिटमेंट फैक्टर 2.5 है तो 8वें वेतन आयोग में उसका नया बेसिक 75,000 रुपये महीने हो जाएगा।

2- क्या है Basic Pay

7वें वेतन आयोग में न्यूनतम बेसिक पे 7000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये महीने की गई थी। एक्सपर्ट कह रहे हैं कि मिनिमम बेसिक पे 8वें वेतन आयोग में बढ़कर लगभग 30,000 रुपये हो सकती है।

3- कितने तरह के Allowances मिलते हैं

  • महंगाई भत्ता (Dearness Allwance) 8वें वेतन आयोग में लागू होते समय शून्य हो जाएगा और बाद में फिर से बढ़ेगा।
  • मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance) 3 तरह से मिलता है : X कैटेगरी (मेट्रो सिटी) = 30%, Y कैटेगरी (टियर-2) = 20% और Z कैटेगरी (टियर-3) = 10%। यह बेसिक पे के प्रतिशत के हिसाब से मिलता है।

4- कितनी Pension

    8वें वेतन आयोग में पेंशन भी फिटमेंट फैक्टर से संशोधित होगी। न्यूनतम पेंशन 9,000 रुपये से बढ़कर 20,500 से 25,740 रुपये तक हो सकती है। एनपीएस योगदान (NPS) भी नई सैलरी के अनुसार बढ़ेगा।

    5- क्या है Pay Matrix

      नया मैट्रिक्स लाकर वेतन स्लैब और इन्क्रिमेंट को आसान बनाया जाएगा।

      नई ग्रॉस सैलरी = (मौजूदा बेसिक x फिटमेंट फैक्टर) + DA + HRA Class
      DA = 0 (8वें वेतन आयोग के लागू होने के समय)
      HRA = शहर की कैटेगरी पर निर्भर करेगा

      उदाहरण से समझें

      उदाहरण 1 - श्रीराम शर्मा का उदाहरण लेते हैं, जो सेना में हैं और दिल्ली में रहते हैं।

      बेसिक पे = 1,00,000 रुपये
      फिटमेंट फैक्टर = 2.6
      HRA = 30% = 30,000 रुपये
      कुल वेतन = (1,00,000 × 2.6) + 0 + 30,000 = 2,90,000 रुपये

      उदाहरण 2 - श्री कुमार (नेवी में हैं और मुंबई में रहते हैं)

      बेसिक पे = 1,50,000
      फिटमेंट फैक्टर = 1.92
      HRA = 30% = 45,000 रुपये
      कुल वेतन = (1,50,000 × 1.92) + 0 + 45,000 = 3,74,400 रुपये