6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप भी कमा सकते हैं 45 हजार रुपए महीना, अगर आपकी बीवी की उम्र है 30

सरकार द्वारा समय-समय पर जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है। आप भी 45 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं अगर आपकी बीवी की उम्र 30 है तो। क्या है यह योजना आइए आपको बताते हैं।

2 min read
Google source verification
NPS

आप भी कमा सकते हैं 45 हजार रुपए महीना, अगर आपकी बीवी की उम्र है 30


आज के इस महंगाई के दौर में बचत करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है। लोग दिन रात मेहनत करके बचत करते हैं ताकि संकट के समय में यह बचत उनके काम आए। तो कई लोग इस बचत को निवेश कर बेहतर रिटर्न पाने के लिए कई अन्य तरीकों का सहारा भी लेते हैं। तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सरकारी योजनाओं में निवेश कर अच्छा रिटर्न पाने के लिए उत्सुक रहते हैं क्योंकि सरकारी योजनाओं में निवेश करना कम जोखिम वाला काम होता है।

वही एक आम आदमी अपने बचत के पैसे किसी प्राइवेट कंपनी के किसी स्कीम में लगाए तो वहां जोखिम अधिक होता है। साथ ही आए दिन हमें ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं कि फलाना प्राइवेट कंपनी वाले इस योजना का पैसा लेकर भाग गया कि उस योजना का पैसा लेकर भाग गया। लेकिन आज हम आपको सरकार द्वारा एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप निवेश करके प्रतिमाह 45 हजार रुपए कमा सकते हैं। तो क्या है सरकार की यह स्कीम आइए आपको बताते हैं।

न्यू पेंशन स्कीम (NPS)

आम जनमानस में यह धारणा प्रचलित है कि बचत हमेशा सरकारी स्कीम में ही करनी चाहिए जिससे पैसा सुरक्षित रहता है और रिटर्न भी अच्छा मिल जाता है। सरकार द्वारा एक योजना है जिसका नाम है न्यू पेंशन स्कीम यानी एनपीएस (NPS)। इस योजना में आप कैसे आवेदन कर सकते हैं, आइए आपको बताते हैं

इस योजना में भाग लेने के लिए आपके पत्नी की उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना के तहत आप अपनी पत्नी के नाम पर सिर्फ 1,000 रुपए प्रति महीने जमा करवाकर एनपीएस (NPS) अकाउंट खुलवा सकतें हैं। गौरतलब है कि 60 वर्ष की उम्र में एनपीएस अकाउंट मैच्योर या परिपक्व हो जाता है। इस समय आपके द्वारा जमा कराया गया पैसा, पूरे ब्याज सहित वापिस मिल जाता है। इस योजना में आप कम पैसा लंबे समय के लिए लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस योजना के तहत आप 45 हजार रुपए महीना कमा सकतें हैं।

मानिए आपकी पत्नी की उम्र 30 वर्ष है और आप अपने NPS अकाउंट में हर महीने 5000 रुपए जमा करते हैं। अब इस इन्वेस्टमेंट पर प्रतिवर्ष 10 फीसदी भी रिटर्न मान लिया जाए तो 60 वर्ष की उम्र तक आपकी पत्नी के अकाउंट में कुल 1.12 करोड़ रुपए इकट्ठा हो जाएंगे। इसमें से आपको 45 लाख रुपए एकमुश्त मिल जाएंगे तथा बचे हुए पैसों से हर महीने 45000 रुपए पेंशन के रूप में उन्हें मिलती रहेगी।

इस गणना को समझिए

माना आपकी पत्नी की उम्र है – 30 वर्ष, इन्वेस्टमेंट की कुल अवधि – 30 वर्ष, प्रति महीने आप निवेश करेंगे -5000 रुपए, आपके निवेश पर मिलता है – 10 फीसदी रिटर्न, मैच्योरिटी पर आपके पेंशन फंड में जमा होता है – 1,11,98,471 रुपए, एन्युटी प्लान खरीदने के लिए रकम – 44,79,388 रुपए, अनुमानित एन्युटी रेट यदि 8 फीसदी मानी जाए तो आपकी रकम – 67,19,083 रुपए।

यह भी पढ़े - Free में मिलेगा Gas सिलेंडर बस करना होगा यह काम