22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SIP और SWP किसमें है फायदे का सौदा, जानिए क्या है अंतर?

SIP Investment Benefit: अगर आप भी निवेश के लिए बेहतर ऑप्शन ढूंढ रहें हैं तो जानिए SIP और SWP में क्या अंतर है। इनमें से किसमें ज्यादा लाभ मिलता है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Devika Chatraj

May 19, 2025

SIP vs SWP

SIP और SWP में अंतर? (प्रतीकात्मक फोटो)

Investment Tips: SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए हर महीने छोटी-छोटी राशि निवेश करना और हर साल निवेश राशि को 10% बढ़ाना (स्टेप-अप SIP) लंबी अवधि में एक प्रभावी रणनीति हो सकती है। इसके बाद, तय अवधि के बाद SWP (सिस्टमैटिक विड्रॉल प्लान) के जरिए सही रणनीति और राशि के साथ नियमित निकासी करने से आपको हर महीने निश्चित आय मिलती रहेगी, साथ ही आपका कॉर्पस भी बढ़ता रहेगा। इस रणनीति से आपका कॉर्पस कभी खत्म नहीं होगा।

SIP और SWP में अंतर?

SIP और SWP म्यूचुअल फंड से जुड़े दो अलग-अलग वित्तीय उपकरण हैं, जिनके उद्देश्य और कार्यप्रणाली में स्पष्ट अंतर है। SIP एक निवेश योजना है, जिसमें निवेशक नियमित अंतराल पर (जैसे मासिक या त्रैमासिक) एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड में निवेश करता है। इसका मुख्य उद्देश्य लंबे समय में संपत्ति निर्माण करना है, जो रुपये की लागत औसत (Rupee Cost Averaging) और चक्रवृद्धि ब्याज (Compounding) के लाभ के माध्यम से होता है। यह उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो बचत और भविष्य के लिए निवेश करना चाहते हैं। दूसरी ओर, SWP एक निकासी योजना है, जिसमें निवेशक अपने म्यूचुअल फंड निवेश से नियमित अंतराल पर एक निश्चित राशि निकालता है।

निवेश का हिसाब-किताब

सालमासिक निवेश (रु.)कुल निवेश राशि (रु.)कुल कॉर्पस (रु.)
15,00060,00064,700
57,3333,66,4355,32,241
1011,7909,56,47019,78,709
1519,00019,06,34955,00,015
2030,83034,36,5001,39,00,000

SWP निकासी का गणित

सालमासिक निकासी (रु.)कुल निकासी (रु.)बचा कॉर्पस (रु.)
11,50,00018,00,0001,40,00,000
51,50,00090,00,0001,50,00,000
101,50,0001,80,00,0001,72,00,000
151,50,0002,70,00,0002,17,00,000
201,50,0003,60,00,0003,07,00,000

महत्वपूर्ण सलाह

जोखिम का आकलन: पिछला रिटर्न भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं है। निवेश से पहले अपनी जोखिम सहनशीलता का आकलन करें।

विशेषज्ञ सलाह: निवेश करने से पहले किसी प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

लंबी अवधि का दृष्टिकोण: यह रणनीति लंबी अवधि के लिए सबसे प्रभावी है।