
Bernard Arnault & Elon Musk
लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे एलन मस्क (Elon Musk) ने इसी साल मार्च में दुनिया का सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में टॉप पोज़िशन गंवा दी थी। एलन को पीछे छोड़कर बर्नार्ड आरनॉल्ट (Bernard Arnault) ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल कर लिया था। तभी से लूई वीटॉन (Louis Vuitton) कंपनी के मालिक और फ्रांस निवासी बर्नार्ड दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। पर हाल ही में बर्नार्ड को ज़बरदस्त नुकसान हुआ है।
कितना हुआ नुकसान?
बर्नार्ड की लग्ज़री फैशन कंपनी लूई वीटॉन को हाल ही में ज़बरदस्त नुकसान हुआ है और वो भी सिर्फ एक दिन में। मंगलवार को लूई वीटॉन को 11.2 बिलियन डॉलर्स का नुकसान हुआ है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 92,689 करोड़ रुपये है। इससे कंपनी के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है।
बर्नार्ड और एलन की संपत्ति में घटा फासला
लूई वीटॉन को हुए नुकसान से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड और दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन की संपत्ति में फैसला भी घट गया है। दोनों की संपत्ति में फासला अब 11.4 बिलियन डॉलर्स रह गया है, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू करीब 94,343 करोड़ रुपये है। आने वाले समय में भी अगर लूई वीटॉन को नुकसान होता है तो बर्नार्ड और एलन की संपत्ति का फैसला और भी घट सकता है।
यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज़ को दिया क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारत आने का आमंत्रण
क्या है नुकसान की वजह?
लूई वीटॉन को अचानक से ही ज़बरदस्त नुकसान हुआ है। ऐसे में मन में यह सवाल आना लाज़िमी है कि इसकी वजह क्या हो सकती है? लूई वीटॉन को होने वाला नुकसान की वजह है अमरीका की अर्थव्यवस्था पर क़र्ज़ के बोझ से बढ़ रहा दबाव। अमरीका इस समय क़र्ज़ के बोझ तले दबा हुआ है। इससे लग्ज़री आइटम्स की डिमांड में कमी देखने को मिली है। इसका असर लूई वीटॉन समेत दूसरे लग्ज़री ब्रांड्स पर भी पड़ा है। डिमांड का घटना ही लूई वीटॉन को होने वाले ज़बरदस्त नुकसान की वजह है।
आने वाले समय में अगर अमरीका के क़र्ज़ की समस्या नहीं सुलझती, तो लग्ज़री ब्रांड्स की डिमांड और घट सकती है।
यह भी पढ़ें- क्या एलन मस्क के बच्चों को मिलेंगे उनकी कंपनियों के शेयर? जानिए अरबपति का जवाब
Published on:
24 May 2023 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
