जयपुरPublished: May 24, 2023 12:29:48 pm
Tanay Mishra
PM Narendra Modi's Invitation For PM Anthony Albanese: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय अपने छह दिवसीय विदेश दौरे के तीसरे चरण के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हैं। आज पीएम मोदी ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज़ से द्विपक्षीय मुलकात की और कई विषयों पर चर्चा की। साथ ही पीएम मोदी ने पीएम अल्बनीज़ को भारत आने का आमंत्रण भी दिया। इस आमंत्रण के पीछे एक वजह भी है। क्या है वो वजह? आइए जानते हैं।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) इस समय अपने तीन देशों के छह दिवसीय विदेश दौरे पर हैं। इस दौरे के तीसरे चरण में पीएम मोदी इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सिडनी (Sydney) में हैं। कल पीएम मोदी ने सिडनी के स्टेडियम में लोगों से खचाखच भरे एक भव्य शो में लोगों को संबोधित किया था। पीएम मोदी को लेकर लोगों में ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिला। इस मौके पर उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ (Anthony Albanese) भी मौजूद रहे। आज. बुधवार, 24 मई को दोनों देशों के लीडर्स के बीच एक बार फिर द्विपक्षीय मुलाकात हुई।