scriptनानी ने 9 माह के नाती को किया 40 करोड़ का बंगला गिफ्ट | yes bank rana kapoor wife gift rs 40 crore bungalow to 9 month old grandson | Patrika News
कारोबार

नानी ने 9 माह के नाती को किया 40 करोड़ का बंगला गिफ्ट

 
राणा कपूर की पत्नी बिंदू राणा कपूर द्वारा नाती को उपहार में दी गई संपत्ति दक्षिण दिल्ली के जोरबाग क्षेत्र में स्थित है। यह संपत्ति 2 बीएचके, एक पार्किंग स्लॉट और कुछ अन्य सुविधाओं के साथ 369.40 वर्ग मीटर का प्लॉट है। मार्केट रेट के हिसाब से इस संपत्ति का बाजार मूल्य लगभग 40 से 44 करोड़ रुपए है।

Aug 20, 2021 / 11:19 pm

Dhirendra

Rana Kapoor

yes bank founder rana kapoor

नई दिल्ली। यस बैंक के संस्थापक और पूर्व प्रबंध निदेशक राणा कपूर की पत्नी बिंदू राणा कपूर ने दिल्ली के जोरबाग स्थित एक बंगला अपने 9 महीने के पोते आशिव खन्ना को गिफ्ट की है। पॉश इलाके में स्थित इस बंगले की कीमत 40 करोड़ रुपए है। Zapkey.com ने रजिस्ट्री दस्तावेजों के आधार पर ये जानकारी दी है। बतौर गिफ्ट इस बंगले का रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई 2021 को हुआ था, जिस पर आशिव खन्ना की मां राधा कपूर खन्ना के माध्यम से 36.90 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी आशिव खन्ना के पक्ष में अदा की गई थी। आशिव खन्ना की मां राधा कपूर खन्ना नाम दस्तावेज में नेचुरल गार्जियन के रूप में दर्ज है।
बिंदू राणा को विरासत में मिली थी संपत्ति

नानी की ओर से नाती को उपहार में दी गई संपत्ति दक्षिण दिल्ली के जोरबाग क्षेत्र में 2 बीएचके हाउस, एक पार्किंग स्लॉट और कुछ अन्य सुविधाओं के साथ 369.40 वर्ग मीटर का प्लॉट है। मार्केट रेट के हिसाब से इस संपत्ति का बाजार मूल्य लगभग 40 से 44 करोड़ रुपए है। Zapkey.com द्वारा उपलब्ध कराए गए एक दस्तावेज के मुताबिक राणा कपूर की पत्नी को 2004 में अपने पिता की संपत्ति में एक हिस्सा के रूप में विरासत में मिला था।
यह भी पढ़ें

No Claim Bonus: कम प्रीमियम में बढ़ाना चाहते हैं स्वास्थ्य बीमा कवरेज तो नो क्लेम बोनस का उठाएं लाभ

कुर्की का सता रहा था डर

माना जा रहा है कि राणा कपूर की पत्नी बिंदू राणा ने नौ माह के नाती आशिव खन्ना को यह संपत्ति उपहार देकर उसे कुर्क होने से बचा लिया है। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ने पूरे भारत में राणा कपूर के स्वामित्व वाली संपत्तियों को कुर्क कर रहा है। इसलिए बिंदू राणा कपूर ने जोर बाग स्थित अपनी इस संपत्ति को नाती के नाम कर दी है। जुलाई 2020 में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े यस बैंक धोखाधड़ी मामले में राणा कपूर के स्वामित्व वाली 2203 करोड़ रुपए की संपत्ति को अस्थायी रूप से संलग्न किया था। इसके बाद पिछले साल सितंबर में प्रवर्तन निदेशालय ने लंदन में यस बैंक के सह-प्रवर्तक राणा कपूर के 127 करोड़ रुपए के फ्लैट को कुर्क किया था। 77 साउथ ऑडली स्ट्रीट लंदन की संपत्ति को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कुर्क किया गया था। लंदन वाले फ्लैट की बाजार कीमत करीब 127 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
सीबीआई की राणा कपूर को हिरासत में लेने की तैयारी

इसके अलावा, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दायर एक शिकायत से जुड़े राणा कपूर की सात दिनों की हिरासत मांगी थी। शिकायत में दावा किया गया है कि कपूर, उनकी पत्नी बिंदू राणा कपूर और गौतम थापर की कंपनी अवंता रियल्टी लिमिटेड ने दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग पर स्थित 1.2 एकड़ में फैले 685 करोड़ रुपए के बंगले का सौदा गैर कानूनी तरीके से 378 करोड़ रुपए में किया है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अवंता समूह के प्रमोटर गौतम थापर की गिरफ्तारी के दो दिन बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो राणा कपूर की हिरासत की मांग कर रहा है। एजेंसी द्वारा दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में छापेमारी करने के बाद थापर को दिल्ली में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। अवंता समूह के साथ ऋण लेनदेन से संबंधित कथित धोखाधड़ी के मामले में एक विशेष अदालत ने शनिवार को राणा कपूर को सात दिनों की हिरासत में भेजने की सीबीआई की याचिका को अनुमति दे दी है।
यह भी पढ़ें

2025 तक सभी घरों में लगेंगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर, शहरी क्षेत्रों में पहले मीटर लगाने पर जोर

इस आदेश के बाद अब सीबीआई के अधिकारी उन्हें तलोजा सेंट्रल जेल से हिरासत में लेकर रविवार को गिरफ्तार करेंगे। बता दें कि राणा कपूर मार्च 2020 से बुनियादी ढांचा कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से संबंधित एक कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलोजा केंद्रीय जेल में बंद हैं।

Home / Business / नानी ने 9 माह के नाती को किया 40 करोड़ का बंगला गिफ्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो