19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं दुनिया के सबसे महंगे घर, जानिए कितने नंबर पर है मुकेश अंबानी का एंटीलिया

 दुनिया के सबसे अमीर लोगो के घर न सिर्फ दिखने में अनोखे हैं बल्कि इनकी बनवाट भी सबसे अलग हैं। इन घरो को कुछ इस तरह से बनाया गया है की जो भी इनको देखे बस देखाता ही रह जाए। आइए आपको बताते हैं दुनिया के 10 सबसे मंहगे और आनोखे घर।

3 min read
Google source verification
Buckingham Palace

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर लोगो के घर न सिर्फ दिखाने में आनोखे हैं बल्कि इनकी बनवाट भी सबसे अलग हैं। इन घरो को कुछ इस तरह से बनाया गया है की जो भी इनको देखे बस देखाता ही रह जाए। आइए आपको बताते हैं दुनिया के 10 सबसे मंहगे और आनोखे घर। दुनिया के 10 बेहद ही खुबसूरत घरों में सबसे पहला नाम आता हैं बकिंघम पैलेस का इस शाही घराने की खुबसूरती ऐसी है की इस घर की खूबसूरती से नजर हटा पाना नामुमकिन सा हैं।

Antilla

दुनिया के सबसे खूबसूरत घरों में दूसरे नंबर पर हैं एंटीलिया। बता दें की ये 27 मंजिल घर मुकेश अंबानी का हैं। 1 अबर डॉलर की लागत से बनने वाले इस 27 मंजिला आलीशान बंगले में मंदिर, बगीचा, होम थिएटर, हेल्‍थ सेंटर जैसी कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

Victorian House

तीसरे नंबर पर है क्टिोरियन हाउस स। इस घर में जिम से लेकर सिनेमा तक की सुविधाएं मौजूद हैं। यह घर 5 मंजिल का है जिसके हर फ्लोर पर तमाम तरह की हाई टेक्‍नोलॉजी वाले इक्विपमेंट लगे हुए हैं।

Seven the Pinnacle

सेवन द पिनेकल चौथे नंबर पर हैं ये घर अमेरिका के बर्फीले इलाके में बना हुआ हैं। यहां पर 10 शाही बेडरुम हैं, जिम और मसाज रुम भी हैं। यह घर इड्रा और टिम का है।

Friendship House

पांचवें नंबर पर है डोनाल्‍ड ट्रम्‍प का अमेरिका के पाम बीच पर बना हुआ है, जिसे फ्रैंडशिप हाउस। इस घर में बुलेट प्रूफ विंडो लगी हुई हैं।

hala ranch

छाठे नंबर पर है अमेरिका के कॉलोराडो में बना यह घर इस घर को हाला रांच के नाम से जाना जाता है।

 विला लियोपोल्‍डा

सातवें नंबर पर है रूस के अरबपति मिखाएल प्रोखोरोव का यह फ्रांस में बना हुआ घर। इस घर में 11 बेडरुम और बाथरूम हैं। इस घर को विला लियोपोल्‍डा नाम दिया गया है।

इलिसन एस्‍टेट

आठवें नंबर पर आता हैं कैलिफोर्निया में स्थित है ऑरेकल कंपनी के को-फाउंडर लैरी एलिसन का घर। इसे इलिसन एस्‍टेट के नाम से जाना जाता है।

पेंटहाउस

नौवें नंबर पर आता हैं 6 हजार स्‍क्‍वायर फिट में फैले यह पेंटहाउस। इस घर के सभी फ्लैट काफी महंगे हैं। यह घर बुलेट प्रूफ बना हुआ है।

बिल गेट्स का घर

दसवें नंबर पर हैं वॉशिंगटन में स्थित बिल गेट्स का घर। यहां पर 60 फीट का पूल बना हुआ है। इसमें अंडर वॉटर म्‍यूजिक सिस्‍टम भी है। इस घर की कीमत 125.5 मिलियन डॉलर है।