
All-New Thar: अगस्त 2020 में लॉन्च होने के बाद से आल न्यू थार की बिक्री लगातार बढ़ती चली गई, ऑल-न्यू थार सिर्फ एक एसयूवी से कहीं ज्यादा है। यह भी जीने का एक तरीका है। यह आपको खुली सड़क का पता लगाने, ऑफ-रोड जाने और दुनिया को एक नए तरीके से अनुभव करने की अनुमति देता है। जो लोग थार चलाते हैं वो बताते हैं कि यह आम SUV की तुलना में थोड़ी अलग है, इसे ड्राइव करके आत्मविश्वास एक दम से बढ़ जाता है।
इसका स्टाइल, दमदार इंजन और बेहतर रोड विजिबिलिटी इसे खास बनाते हैं। और यही कारण है कि आज थार की एक लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। इसी साल मार्च में थार की एक लाख यूनिट्स रोल-आउट हुई थी ऑन रोड के साथ यह ऑफ रोड पर भी माहिर है। 2 डोर वाली थार में पीछे की सीट पर बैठ पाना थोड़ा मुश्किल भरा जरूर होता है, लेकिन यह उतना भी परेशान नहीं करता है।
इंजन और पावर:
नई महिंद्रा थार की बात करें तो कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है, जो कि 150PS की पावर और 2.2 लीटर का डीज़ल इंजन 130PS की पावर जेनरेट करता है। थार में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है, लेकिन अभी यह 2 डोर में उपलब्ध है जिसकी वजह से रियर सीट्स तक जाने में थोड़ी दिक्कत जरूर होती है। जल्दी ही इसका 4 डोर मॉडल लॉन्च किया जा सकता है।
4 स्टार सेफ्टी रेटिंग:
ये एसयूवी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान 4 स्टार स्कोर करने में सफल रही है, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से भी ये काफी बेहतर है। महिंद्रा थार में 219mm से लेकर 226mm तक का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है, और इसकी वाटर वेडिंग कैपिसिटी 625mm तक है। यानी कि इसे खराब, गढ्ढे या पानी से भरे रास्तों पर भी आसानी से ड्राइव किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: अब सेडान सेगमेंट में एंटी करेगी Citroen
Updated on:
21 May 2023 05:03 pm
Published on:
21 May 2023 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
