नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता Audi भारत में अपनी पॉपुलर कार Q7 का नया वर्जन लेकर आई है। कंपनी इसे ऑफिशियल तौर पर 10 दिसंबर को भारतीय मार्केट में उतार रही है। नई ऑडी क्यू7 की कीमत का खुलासा भी लॉन्च के मौके पर ही किया जाएगा।
नई ऑडी क्यू7 में एक्सटीरियर और इंटीरियर संबंधी कई सारे बदलाव किए गए है, जिससे यह पहले वाले मॉडल की अपेक्षा ज्यादा आकर्षक और अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। इसके अलावा ऑडी क्यू7 का माइलेज भी बढ़ाया गया है। हालांकि इसमें इंजन संबंधी कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।
2016 ऑडी क्यू7 में वर्चुअल कॉकपिट इंस्ट्रूमेंट डिस्पले कई सारे नए फीचर्स के साथ दिया गया है। इसके अलवा इसमें नया टच कंट्रोल्ड एमएमआई सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो तथा एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। यह कार को बनाने में एल्युमिनियम का उपयोग किया गया है जिससे यह पुराने मॉडल से 325 किलोग्राम हल्की है।
Audi Q7 के नए अवतार में 3.0 लीटर वी6 टीडीआई इंजन दिया गया है जो 372 बीएचपी का अधिकतम पावर तथा 600 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है। इसमें इंजन का पावर पहियों तक ऑडी क्वाट्रो एडब्लडी तकनीक के जरिए जाता है।
स्पेशल फीचर्स तौर पर नई ऑडी क्यू7 में हेक्जागोनल सिंगल फ्रेम क्रोम ग्रिल, न्यू एरो-शेप्ड डीआरएलएस, जिनॉन हेडलैंप, एलईडी अथवा मैट्रिक्स एलईडी लैंप, डेटाइम रनिंग लाइट्स, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल्स आदि दिए गए हैं।