26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hyundai ने 2017 New generation Verna को लॉन्च किया, जानें कीमत और फीचर्स

Hyundai Motor India ने मंगलवार को न्यू जेनरेशन 2017 Hyundai Verna को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Aug 22, 2017

Hyundai New generation Verna

2017 Hyundai Verna

Hyundai Motor India ने मंगलवार को न्यू जेनरेशन 2017 Hyundai Verna को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह कार पिछले कुछ माह से मीडिया में सुर्खियों मे बनी हुई थी। कंपनी ने इस कार की आॅफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू कर दी। इसे आप 25,000 रुपए में अपने लिए बुक कर सकते है। हुंडई ने इसे नए K2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। नई वर्ना ग्राहकों को पेट्रोल और डीज़ल दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगी।

ये है पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमत
कीमत की बात करें तो नई वर्ना के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपए रखी गई है वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 12.24 लाख रुपए तक जाती है। वहीं इसके डीजल वर्जन की 9,19,900 से शुरू होकर 12,61,900 रुपए (Ex-showroom Delhi) तक है। 2017 Hyundai Verna 6 वेरिएंट (4 मैनुअल और 2 आॅटोमैटिक) में पेश किया गया है।

2017 वर्ना का इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन
इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई वर्ना के पेट्रोल वर्जन में 1.6 लीटर का ड्यूल वीटीवीटी इंजन मिलेगा, जो 123 पीएस की पावर और 155 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। जबकि डीज़ल वेरिएंट में 1.6 लीटर का यू2 सीआरडीआई वीजीटी इंजन मिलेगा, जो 128 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगा। देगा। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आएगा, वहीं दोनों में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी कंपनी की तरफ से दिया जाएगा।

ये होंगे वर्ना के मार्केट कॉम्पीटेटर
इसके Dimensions की बात करें तो नई वर्ना की लंबाई 4440mm, चौड़ाई 1729mm, उंचाई 1475mm और व्हीलबेस 2600mm है। इसका ग्राउंड क्लिरयेंस 165mm है, वहीं इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 45 लीटर की है। मार्केट कॉम्पीटेटर की बात करें तो नई वर्ना बाजार में पहले से मौजूद मारुति सियाज, होंडा सिटी, फॉक्सवेगन वैंटो और स्कोडा की रैपिड कार को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी। हाल ही में यह कार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आई थी।

ये भी पढ़ें

image