23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2022 Lexus NX 350h भारत में लॉन्च, ‘Hey Lexus’ बोलते ही हो जाएगी एक्टिव

2022 Lexus NX 350h, NX SUV की दूसरी पीढ़ी का मॉडल है और पिछले साल विश्व स्तर पर इसको पेश किया गया था। यह एसयूवी जनवरी 2022 से भारत में बुकिंग के लिए उपलब्ध है

less than 1 minute read
Google source verification
lexus_nh_350-amp.jpg

Lexus nx 350h

2022 Lexus NX 350h Launched : लेक्सस ने आज भारतीय बाजार में नई NX 350h को लॉन्च कर दिया है, बेहद ही स्टाइलिश लुक से लैस इस कार की कीमत 64.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई है। 2022 लेक्सस एनएक्स 350h को 3 वैरिएंट एक्सक्लूसिव, लग्जरी और एफ-स्पोर्ट में लॉन्च किया गया है, जिसके लग्जरी वैरिएंट के लिए आपको 69.50 लाख रुपये और एफ-स्पोर्ट के लिए 71.60 लाख रुपये अदा करने होंगे।



बदल गया डिजाइन
2022 Lexus NX 350h, NX SUV की दूसरी पीढ़ी का मॉडल है और पिछले साल विश्व स्तर पर इसको पेश किया गया था। यह एसयूवी जनवरी 2022 से भारत में बुकिंग के लिए उपलब्ध है, और डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। स्टाइल के मामले में, 2022 लेक्सस एनएक्स 350h काफी हद तक पिछले मॉडल के समान दिखता है। हालाँकि, पिछले मॉडल में मिलने वाली स्पिल्ट यूनिट के बजाय 2022 Lexus को नए सिंगल-पीस हेडलैम्प्स के साथ शार्प लुक दिया गया है। इसकी अन्य डिज़ाइन हाइलाइट्स में एक बड़ा स्पिंडल ग्रिल, नए स्टाइल वाले बंपर, एक लंबा फ्रंट हुड और नई एलईडी टेल-लाइट्स शामिल हैं।

इंजन, पॉवर और गियरबॉक्स

2022 लेक्सस एनएक्स 350h में 2.5-लीटर एटकिंसन साइकिल इंजन दिया गया है, जो 192bhp की पॉवर का उत्पादन करने में सक्षम है, इसके साथ ही यह फ्रंट और रियर एक्सल पर ई-मोटर्स के साथ आता है, जो AWD सिस्टम में पावर आउटपुट को 244bhp तक बढ़ा देता है। गियरबॉक्स में 6-स्टेप ई-सीवीटी के माध्यम से सभी-4 व्हील को पॉवर भेजी जाती है।

बतौर सुरक्षा फीचर्स इस कार में आठ एयरबैग, लेन चेंज असिस्ट, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन-डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, ABS, EBD दिए गए हैं। वहीं क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट, 360-डिग्री सराउंड व्यू, रडार-आधारित क्रूज़ कंट्रोल भी शामिल हैं।