27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2022 Mahindra Scorpio के नए मॉडल में 9 लोग आसानी से होंगे फिट, मार्केट में धूम मचाने नए अंदाज में आ रही है ये SUV

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 को मौजूदा मॉडल के साथ बेचा जाएगा। वहीं इस कार को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

2 min read
Google source verification
2022_mahindra_scorpio-amp.jpg

2022 Mahindra Scorpio

2022 Mahindra Scorpio: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एसयूवी सेगमेंट में अपनी धाक जमा चुकी है, पहले Thar और अब Xuv700 कंपनी की गाड़ियों को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त मांग देखी जा रही है। बीते कुछ समय से लगातार हम आप तक नई स्कॉर्पियो की खबर पहुंचा रहे हैं, और आज हमारे पास इस कार को लेकर एक नया अपडेट है, दरअसल घरेलू वाहन निर्माता, महिंद्रा देश में नई पीढ़ी की स्कॉर्पियो एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 को मौजूदा मॉडल के साथ बेचा जाएगा। वहीं इस कार को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

9 लोग स्कोर्पियो में कैसे होंगे फिट


नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 को कई सीटिंग अरेंजमेंट के साथ पेश किया जाएगा। नया मॉडल 6 और 7-सीट लेआउट में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं रिपोर्ट है, कि पहली और दूसरी पंक्ति के लिए कप्तान सीटें दी जाएंगी और 7-सीटर मॉडल को दूसरी पंक्ति में सीट बेंच-प्रकार बैठने के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें कैप्टेन सीटों के साथ 7-सीटें, साइड फेसिंग वाली 7-सीटें, 8-सीटें फ्रंट फेसिंग और 9-सीटें साइड फेसिंग के साथ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 2022 Maruti Baleno के इस फीचर से खुश होकर आप खरीद लेंगे यह कार, हैचबैक सेगमेंट में मारुति शामिल करेगी पहली बार



जून में लॉन्च हो सकती है नई स्कोर्पियो

यह उम्मीद की जा रही है, कि महिंद्रा जून में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को पेश कर सकती है, क्योंकि स्कॉर्पियो नेमप्लेट जून में अपनी 20 वीं वर्षगांठ मनाएगी। फिलहाल कंपनी इस समय सेमी कंडक्टरों की कमी का सामना कर रही है, और इसके चलते नई थार और एक्सयूवी700 वर्तमान में 1 वर्ष से अधिक के वेटिंग पीरियड पर हैं।


ये भी पढ़ें : Upcoming Mahindra Electric Car : महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार पर टिकी सबकी नजर, टेस्टिंग के दौरान दिखी पहली झलक




दो इंजन का मिलेगा विकल्प
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की संभावना है, जिसमें एक 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल दिया गया है। इसका डीजल इंजन 130bhp से 155bhp तक पॉवर देने में सक्षम होगा। वहीं ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होने की संभावना है।