
Maruti Baleno Base Vs Top
2022 Maruti Baleno Facelift : सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो को नए अवतार में लॉन्च किया है,जिसे अब तक करीब 50,000 खरीदार बुक कर चुके हैं। बुकिंग का यह आंकड़ा इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा लगाने के लिए काफी है। New Age baleno चार वैरिएंट में सेल की जाती है, और इस कार में कई ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है, जो हैचबैक सेगमेंट में पहली बार हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि मारुति बलेनो का कौन-सा मॉडल खरीदने पर आपको ज्यादा फीचर्स मिलेंगे। आइए विस्तार से बताते हैं, बलेनो के बेस और टॉप मॉडल की डिटेल:
Base Vs Top Variant Explained
बलेनो को चार वैरिएंट Sigma, Delta, Zeta और Alpha में सेल किया जाता है, जिसके सिग्मा वैरिएंट की कीमत 6.35 लाख रुपये तय की गई है, और टॉप वैरिएंट अल्फा के लिए आपको करीब 9 लाख रुपये चुकाने होंगे। दोनों वैरिएंट के डिजाइन में सबसे अहम बदलाव है, क्रोम की फिनिशिंग। बलेनो के बेस मॉडल का फ्रंट लुक एकदम साधारण है, इसमें आपको कहीं भी क्रोम नहीं दिखाई देगा। यहां तक की फॉग लैंप का भी इस मॉडल (Base) में अभाव है। साइड प्रोफाइल में क्रोम के साथ डोर हैंडल और 16 इंच के एलॉय व्हील भी बेस वैरिएंट से गायब हैं।
कौन-सा वैरिएंट चुनें
कुल मिलाकर कहा जा सकता है, कि अगर आपको क्रोम डिजाइन से लगाव है, तो बेस मॉडल आपको बिल्कुल पसंद नहीं आने वाला है। यानी क्रोम स्ट्रिप एकमात्र तरीका है, जिससे कार का एक्सटीरियर टॉप और बेस पर अलग लुक देता है। नई बलेनो में 90PS की पॉवर के साथ 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक AMT के साथ जोड़ा गया है। इस कार का मैनुअल वैरिएंट 22.35kmpl और AMT वैरिएंट 22.94kmpl तक का माइलेज देता है।
Top Vs Base Interior Explained
टॉप वैरिएंट के इंटीरियर में डुअल-टोन ब्लैक-एंड-ब्लू यूनिट का प्रयोग किया गया है, वहीं बेस मॉडल में सिंगल-टोन ब्लैक डैशबोर्ड डिज़ाइन मिलता है। इसके साथ ही बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैे, जो सिर्फ टॉप तक सीमित हैं, जैसे 9 इंच की प्रो इंफोटेंनमेंट स्क्रीन, 360 Degree कैमरा, HUD Display, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स आदि। वहीं अगर आप बेस ट्रिम पर गोर करेंगे तो इसमें सिर्फ आपको बेसिक यूनिट के साथ एक साधारण सा डैशबोर्ड डिजाइन दिया गया है।
Updated on:
24 Mar 2022 10:22 am
Published on:
24 Mar 2022 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
