23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Wagon R: 34Km का माइलेज़ ही नहीं बल्कि इन 5 बड़े बदलाव के साथ आई ‘टाल ब्वॉय’, जानिए पहले से कितनी बदल गई ये कार

2022 Maruti Suzuki Wagon R में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेेहतर बनाता है। कंपनी ने न केवल इसके वेरिएंट लाइन-अप में बदलाव किया है बल्कि इसका माइलेज भी पहले से बेहतर हो गया है।

3 min read
Google source verification
2022_maruti_suzuki_wagon_r.jpg

2022 Maruti Suzuki Wagon R

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बीते कल घरेलू बाजार में अपनी मशहूर हैचबैक कार Maruti Wagon R के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की कीमत 5.40 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये के बीच तय की गई है। कंपनी ने इस कार में कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर बनाते हैं। इसमें न केवल एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है, बल्कि इसका माइलेज भी काफी बढ़ गया है।


मारुति वैगनआर लंबे समय से इंडियन मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। बीते जनवरी महीने में ये देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है, वहीं पिछले साल भी देश में सबसे ज्यादा लोगों ने भी इसी कार का चुनाव किया था। बिक्री पर गौर करें तो कंपनी ने बीते जनवरी महीने में इस कार के 20,334 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के जनवरी महीने के 17,165 यूनिट्स के मुकाबले 18% ज्यादा है। इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, कंपनी ने बीते साल 2021 में इस कार के कुल 1,83,851 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि साल 2020 में कुल 1,48,298 यूनिट्स के मुकाबले 24% ज्यादा है। आज हम आपको अपने इस लेख में नई मारुति वैगनआर से जुड़े 5 बड़े बदलाव के बारे में बताएंगे-

1)- डुअल-टोन पेंट स्कीम:

नई Maruti Wagon R को कंपनी ने डुअल-पेंट स्कीम के साथ पेश किया है, यानी कि इस कार के एक्टसटीरिय को डुअल पेंट से सजाया गया है। जो कि कार के लुक को और भी बेहतर बनाता है। कलर्स की बात करें तो इसमें ब्लैक रूफ के साथ मैग्मा ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ गैलेंट रेड का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा टॉप वेरिएंट में ब्लैक आउट अलॉय व्हील का भी विकल्प मिलता है। कार के हेडलैंप और रेडिएटर ग्रिल पर ब्लैक इंसर्ट दिया गया है।


2)- वेरिएंट लाइनअप में बदलाव:

मारुति सुजुकी ने इस कार के लॉन्च के अवसर का उपयोग खरीदारों को और भी बेहतर कॉन्फ़िगरेशन प्रदान करने के लिए किया है। इसके वैरिएंट लाइन-अप में फेरबदल किया गया है। फ्लीट उपभोक्ताओं के लिए नया टूर एच3 ट्रिम भी पेश किया गया है। वहीं फैक्ट्री फिटेड सीएनजी का विकल्प अब वीएक्सआई ट्रिम में भी उपलब्ध होगा। हालांकि, 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का चुनाव ग्राहक केवल ZXI+ ट्रिम में ही पा सकते हैं।

3)- नया ख़ास इंटीरियर:

नई मारुति वैगनआर के इंटीरियर को कंपनी ने बेहद ही ख़ास बनाया है। अंदर की तरफ, पुरानी थीम की जगह नया बेज और डार्क ग्रे मेलेंज अपहोल्स्ट्री दिया गया है। इसके अलावा, फीचर लिस्ट में अब ऑटोमैटिक स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और ऑटोमैटिक ट्रिम्स में हिल-होल्ड असिस्ट शामिल हैं। 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो यूनिट अब कनेक्टेड कार एप्लिकेशन के साथ सैटेलाइट नेविगेशन के साथ आता है। WagonR में अब ड्यूल-एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड फीचर शामिल किया गया है, इसका मतलब ये है कि ये फीचर सभी वेरिएंट में उपलब्ध होगा।


4)- मिलता है शानदार माइलेज:

मारुति सुजुकी ने इस कार के परफॉर्मेंस को बेहतर करने के साथ ही इसके माइलेज पर भी काफी काम किया है। नई WagonR का तीन सिलिंडर युक्त 1.0 लीटर पेट्रोल वेरिएंट 25.19 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है, जो कि पिछले मॉडल की तुलना में पूरे 15 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट का माइलेज भी 5 प्रतिशत बढ़ गया है, कंपनी का दावा है कि इसका CNG वेरिएंट 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देता है। वहीं इसमें दिया गया 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट जो कि 88.7 bhp की पावर जेनरेट करता है वो 24.43 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है, जो कि पिछले मॉडल की तुलना में पूरे 19 प्रतिशत ज्यादा है।

5)- बदल गईं कीमतें:

कंपनी ने मारुति सुजुकी वैगनआर में फीचर्स और तकनीक में बदलाव करने के साथ ही इसकी कीमत को भी अपडेट किया है। WagonR की कीमत अब 5.40 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये के बीच है।