23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई Maruti Brezza इन दो ख़ास फीचर्स के साथ होगी लॉन्च! CNG अवतार से बाज़ार में बजेगा इस SUV का डंका

नई Maruti Brezza को कंपनी नए नाम और आकर्षक फीचर्स के साथ पेश करेगी। इसमें सनरूफ और पैडल शिफ्टर्स को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा ये देश की पहली SUV मॉडल होगी जो कि कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी उतारी जा सकती है।

2 min read
Google source verification
2022_maruti_brezza-amp.jpg

प्रतिकात्मक तस्वीर: Maruti Suzuki Brezza

कॉम्पैक्ट स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट की लीडर Maruti Brezza जल्द ही घरेलू बाजार में एक नए अवतार में एंट्री करने जा रही है। कंपनी जल्द ही इसके इसके अपडेटेड मॉडल को बिक्री के लिए लॉन्च करेगी, हाल ही में इस SUV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। नई मारुति विटारा ब्रेजा में कंपनी कई बड़े बदलाव कर रही है, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग बनाते हैं। ख़बर है कि कंपनी अपने CNG व्हीकल पोर्टफोलियो पर फोकस कर रही है और इस नई एसयूवी को भी सीएनजी वेरिएंट के साथ बाजार में उतार जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपनी नई Brezza CNG की टेस्टिंग कर रही है और इसे साल के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। दूसरी तरफ स्विफ्ट और डिजायर सेडान के भी सीएनजी वेरिएंट में आने की खबरे हैं। कुल मिलाकर इस साल मारुति सुजुकी ज्यादार सीएनजी वाहनों पर ही फोकस करेगी।

बदलेगा SUV का नाम:

खबरों में दावा किया जा रहा है कि मारुति सुजुकी मौजूदा Vitara Brezza नाम से विटारा को हटा देगी और ये सब-फोर मीटर एसयूवी केवल मारुति सुजुकी ब्रेजा के नाम से पेश किया जाएगा। नए सीएनजी किट के अलावा कंपनी इस एसयूवी में कुछ और अपडेट्स भी दे सकती है, जिसमें फीचर्स और डिज़ाइन भी शामिल हैं।

इस एसयूवी में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का K15B पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो कि 104bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसी इंजन के साथ कंपनी फिटेड सीएनजी किट भी दिया जाएगा। हालांकि अभी इसके माइलेज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन मौजूदा Ertiga CNG सामान्य तौर पर 26 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है, तो नई ब्रेजा सीएनजी से इससे बेहतर की उम्मीद की जा सकती है।

कैसी होगी नई Maruti Brezza:

हालांकि इसका टेस्टिंग मॉडल पूरी तरह से कवर किया गया था, लेकिन बावजूद इसके SUV के डिजाइन में बड़े बदलाव के संकेत मिलते हैं। इसके एक्सटीरियर में नए डिजाइन का फ्रंट बंपर, नया ग्रिल, अपडेटेड हेडलैंप, नए डिज़ाइन का अलॉय व्हील और नई टेल लाइट्स मिलेगी। जो कि मौजूदा मॉडल से इसे पूरी तरह अलग बनाते हैं। कंपनी इस एसयूवी को नए रंगों के साथ भी पेश कर सकती है।


नए एडवांस फीचर्स से सजी इस SUV में नया ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, कनेक्टेड फीचर्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और नया स्टीयरिंग व्हील इसे और भी बेहतर बनाता है। इसके अलावा इस SUV में कंपनी दो ख़ास फीचर्स सनरूप और पैडल शिफ्टर को भी शामिल करेगी। इसमें हेडअप डिस्प्ले के साथ ही क्रूज कंट्रोल, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम (एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी), रेन सेंसिंग वाइपर्स, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), 360 डिग्री कैमरा, स्पीड अलर्ट इत्यादि जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।