
2022 Mercedes C-Class
2022 Mercedes C-Class Launched : जर्मन लग्जरी ब्रांड मर्सिडीज-बेंज ने देश में पांचवीं पीढ़ी की सी-क्लास पेश कर दी है, इस कार की कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं अगर आप सी-क्लास बुक करना चाहते हैं, तो इसकी बुकिंग पहले ही शुरूहो चुकी हैं। बता दें, कंपनी ने आज इस कार की कीमतों की घोषणा की है। 2022 मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास को छह रंगों सेलेनाइट ग्रे, मोजावे सिल्वर, हाई-टेक सिल्वर, मैनुफकटूर ओपलाइट व्हाइट, कैवनसाइट ब्लू और ओब्सीडियन ब्लैक में सेल किया जाएगा और ग्राहकों के पास चुनने के लिए इसमें C200, C220d और C300d सहित तीन वेरिएंट होंगे।
Mercedes C-Class C200 की कीमत 55 लाख रुपये, C220d वैरिएंट की कीमत 56 लाख और C-Class C300d वैरिएंट की कीमत 61 लाख रुपये तय की गई है। 2022 मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास के एक्सटीरियर में इंटीग्रेटिड एलईडी डीआरएल के साथ स्लिक एलईडी हेडलैंप, नई स्प्लिट एलईडी टेल लाइट्स का एक सेट और नए 18-इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। नई-जेन मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए एमबीयूएक्स 7 कनेक्टिविटी, नप्पा लेदर के साथ एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से लैस होगी।
माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ दो इंजन विकल्प
नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास में 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर युक्त टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर युक्त डीजल इंजन दिया गया है। 1.5 लीटर इंजन C200 वैरिएंट पर 201bhp की पावर और 300Nm का टार्क पैदा करता है, जबकि बाद वाला C220d और C300d वैरिएंट पर क्रमशः 197bhp की पावर और 440Nm का टार्क और 261bhp की पावर और 550Nm का टार्क पैदा करता है।
इसके साथ ही इस कार में ऑफर पर 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम शामिल है, जो 20bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, ईजन के पूरे रेंज को एक नौ-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन केे साथ जोड़ा गया है। मर्सिडीज-बेंज का दावा है कि पांचवीं पीढ़ी की सी-क्लास अपने पेट्रोल वेरिएंट में 16.9 किमी/लीटर का माइलेज देगी। जबकि, डीजल वेरिएंट में 23 kmpl का माइलेज देने में सक्षम होगी।
नई सी-क्लास में वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक, बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, एडीएएस, इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे तकनीकी फीचर्स और गैजेट्स भी दिए हैं। इसमें नया स्टीयरिंग व्हील और 11.9-इंच एमबीयूएक्स सेंटर टचस्क्रीन के अलावा, 12.3 इंच का पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी होगा। वहीं अगर आप इस कार को फाइनेंस प्लान के तहत खरीदना चाहते हैं, तो इसकी ईएमआई 60,000 रुपये से शुरू होती है।
Updated on:
10 May 2022 01:38 pm
Published on:
10 May 2022 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
