1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30km की माइलेज के साथ आएगी Toyota Glanza CNG! Bookings हुई शुरू, जानिये कब होगी लॉन्च

अब खबर यह आ रही है कि टोयोटा भी भारत में अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Glanza का CNG अवतार लेकर आ रही है आपको बता दें कि हाल ही मारुति सुजुकी ने भी बलेनो का CNG मॉडल भारत में लॉन्च किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुतानिक नई Toyota Glanza CNG की अनौपचारिक रूप से बुकिंग शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification
toyota_cmg.jpg

Toyota Glanza

Toyota Glanza CNG Booking: भारत में CNG कारों की मांग अब तेज होने लगी है। अब प्रीमियम कारें भी CNG में आ रही हैं। अब खबर यह आ रही है कि टोयोटा भी भारत में अपनी पॉपुलर हैचबैक कार Glanza का CNG अवतार लेकर आ रही है आपको बता दें कि हाल ही मारुति सुजुकी ने भी बलेनो का CNG मॉडल भारत में लॉन्च किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुतानिक नई Toyota Glanza CNG की अनौपचारिक रूप से बुकिंग शुरू हो गई है। कुछ डीलरशिप अपने स्तर पर इसकी बुकिंग ले रहे हैं। खास बात यह है कि Glanza के रूप में टोयोटा कि यह पहली CNG कार होगी।

Toyota Glanza और Maruti Suzuki Baleno में एक ही प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल किया गया है और इन दोनों में लगभग समान फीचर्स देखने को मिलते हैं। मारुति सुजुकी की कारों को S-CNG के नाम से जाना जाता है जबकि टोयोटा की कारों को E-CNG के नाम से जाना जाता है।


CNG मोड में कम होगी पावर

इंजन की बात करने तो Toyota Glanza CNG में 1.2-litre का 4 cylinder petrol इंजन मिलेगा जोकि CNG किट से लैस होगा। यह इंजन 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देता है। लेकिन CNG मोड में इसकी पावर और टॉर्क में कमी आएगी, CNG मॉडल में यही इंजन 76bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। यह इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ आयगा।

मना जा रहा है कि नई Glanza CNG 30km/kg की माइलेज दे सकती है।Toyota Glanza CNG को तीन वेरिएंट्स- S, G और V में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा Ground Clearance के साथ आती हैं ये सस्ती कारें



जल्द ही Glanza CNG वर्जन की कीमतों का खुलासा हो जाएगा, इस साल के अंत तक इसे पेश कर दिया जाएगा । इसकी कीमत में पेट्रोल मॉडल की तुलना में करीब 70,000 रुपए तक महंगी होगी। लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।