26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Toyota Innova Crysta में कंपनी ने जोड़े दो नए बेस वैरिएंट, जानें पहले से कितनी बढ़ी कीमत

Toyota Innova Crysta पेट्रोल 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 5,200rpm पर 164bhp की पावर और 4,000rpm पर 245Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

2 min read
Google source verification
toyota_innava_crysta-amp.jpg

Toyota innova Crysta


जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा के दो नए बेस वेरिएंट GX पेट्रोल MT 7-सीटर और जीएक्स पेट्रोल MT 8-सीटर लॉन्च कर दिया है, बेहद ही आकर्षक लुक और नए फीचर्स से लैस दोनों वैरिएंट की कीमत क्रमश 16.89 लाख रुपय और 16.94 लाख रुपये तय की है।


वैरिएंट्स में मिलने वाले फीचर्स पर गौर करें तो GX ट्रिम में रियर एसी वेंट के साथ मैनुअल एयर कंडीशनिंग, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, वीएससी (व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल) और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं नए GX वेरिएंट में 16 इंच के अलॉय व्हील्स का भी इस्तेमाल किया है।


इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट की कीमतें

कंपनी ने स्टैंडर्ड GX पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमतों में 12,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। जिसके चलते GX MT 7-सीटर और 8-सीटर की कीमत अब क्रमश: 17.30 लाख रुपये और 17.35 लाख रुपये हो गई है, इसके साथ ही VX MT 7-सीटर वैरिएंट की कीमत में 33,000 की बढ़ोतरी की गई है, और अब इसे 20.59 लाख रुपये के प्राइज टैग पर बेचा जाएगा।


ये भी पढ़ें : 2022 Maruti Baleno का फेसलिफ्ट मॉडल फरवरी में होगी लॉन्च, कई खास फीचर्स के साथ मिल सकते हैं बड़े बदलाव

इनोवा डीजल जी एमटी 7-सीटर की कीमत पहले के मुकाबले 24,000 रुपये बढ़ा दी गई है, और अब इसकी कीमत 18.18 लाख रुपये है। वहीं VX और ZX ट्रिम्स की कीमत अब 33,000 रुपये हो गई है, जिसके चलते इसका टॉप-स्पेक ZX MT 7-सीटर अब 24.12 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।


बताते चलें कि इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल ऑटोमैटिक की कीमत में 12,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, और अब इसकी कीमत 18.66 लाख रुपये है। वहीं रेंज-टॉपिंग ZX AT 7-सीटर वैरिएंट में 33,000 रुपये का इजाफा किया गया है, जिसके बाद अब इसकी कीमत 23.47 लाख रुपये हो गई है।

ये भी पढ़ें : Yamaha R15 V4 को खरीदना अब पड़ेगा महंगा, कंपनी ने लॉन्च के बाद से कीमत में दूसरी बार किया इजाफा

इंजन विकल्प की बात करें तो इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 5,200rpm पर 164bhp की पावर और 4,000rpm पर 245Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं इसका डीजल वर्जन 2.4-लीटर टर्बो इंजन से लैस है, जो 148bhp की पॉवर और 343Nm (MT) / 360Nm (AT) का टॉर्क जेनरेट करता है। Innova के ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल हैं।