25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लिमिटेड एडिशन में आई नई Audi Q8, महज 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है 100 km रफ़्तार

Audi Q8 Limited Edition: ऑडी ने अपनी Q8 का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 1.18 करोड़ रुपये है।

less than 1 minute read
Google source verification
audi_q8.jpg

Audi Q8 Limited Edition

Audi Q8 Limited Edition: लग्जरी कारों की चाहत रखने वालों के लिए ऑडी ने अपनी Q8 का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 1.18 करोड़ रुपये है। इस नए मॉडल को कंपनी ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए पेश किया है। Audi Q8 के लिमिटेड एडिशन में आपको 3 कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनमें माइथोस ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट और डेटोना ग्रे शामिल है। इसके अलावा, इसमें ब्लैक-आउट ग्रिल-विंग मिरर और रूफ रेल्स के साथ ब्लैक-स्टाइलिंग एक्सटीरियर पैकेज मिलता हैं। Audi Q8 में कई अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।



इंजन और पावर:

बात इंजन की करने तो नई Audi Q8 में 3.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ है। यह पावरट्रेन 335 bhp की पावर और 500Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह कार महज 5.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है।


फीचर्स की लम्बी लिस्ट

नई Audi Q8 के फीचर्स की बात करें तो उसकी लिस्ट काफी लम्बी है, कार का इंटीरियर बेहद प्रीमियम है। इसमें 360 डिग्री कैमरा भी है। इसमें आपको रैप अराउंड डिजाइन देखने को मिलेगा। कार में पैनारॉमिक सनरूफ और फ्रेमलैस डोर्स भी हैं। इसमें दो टचस्क्रीन, एचवीएसी को मैनेज करने के लिए 8.5-इंच यूनिट और इंफोटेनमेंट सिस्टम में 10.1-इंच यूनिट है। अन्य फीचर्स में ऑडी वर्चुअल कॉकपिट, बैंग और ओल्फ़सेन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर और रियर-व्यू कैमरा शामिल हैं।



सेफ्टी फीचर्स की भी इसमें भरमार है, इसमें 8 एयरबैग और ईएसपी सहित कई फीचर्स हैं। इसके साथ ही, कार में एचडी मैट्रिक्स एलईडी और डायनमिक एलईडी कॉम्बीनेशन के साथ कंटिन्यूअस रनिंग एलईडी स्ट्रिप मिलती है। इसमें 21 इंच के 5 स्पोक डायमंड फिनिश अलॉय व्हील्स हैं।