
जब किफायती 7 सीटर MPV की बात होती है तो सबसे पहले नाम Ertiga और Triber का ही आता है, इस सेगमेंट में ये दोनों ही गाड़ियां खूब पसंद भी की जा रही हैं। और यही वजह है कि अब लोग कॉम्पैक्ट 7 सीटर गाड़ियों की तरफ मूव कर रहे है। कार एक्सपर्ट मानते हैं कि आने वाले समय में यह सेगमेंट अभी और बड़ा होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब
Citroen भी अपनी नई 7 गाड़ी को भारत में लाने की पूरी तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मॉडल को कंपनी की मौजूदा C3 हैचबैक के प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया जाएगा। Citroen C3 Aircross की सेल 2023 में शुरू हो सकती है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 6-7 लाख रुपये में आ सकती है।
Citroen C3 Aircross का कोडनेम CC24 दिया गया है। यह कई बार इस मॉडल को तेसिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। इंजन की बात करें तो नई Citroen 7-सीटर SUV के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 110bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क देगा। इसके अलावा इसमें 1.2 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है। जोकि 82bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये दोनों ही इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आ सकते हैं।
डिजाइन और स्पेस
नई Citroen C3 Aircross के डिजाइन में नयापन देखने को मिल सकता है पर इसमें मौजूदा Citroen C3 हैचबैक की झलक भी देखने को मिल सकती है। इसमें 16 और 17 इंच के टायर्स का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। फीचर्स की बात करें तो C3 में 10-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। सेफ्टी के लिए इसमें एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
Published on:
16 Dec 2022 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
