21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए टर्बो इंजन और ज्यादा माइलेज के साथ नई Hyundai ALCAZAR जल्द होगी लॉन्च, महज इतने में करें बुकिंग

New ALCAZAR: हुंडई की ALCAZAR अब पहले की तुलना में ज्यादा पावरफुल होने जा रही है, अब इसमें 1.5 Turbo GDi पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि न सिर्फ ज्यादा पावर देगा बल्कि माइलेज के लिहाज से भी बेहतर साबित हो सकती है। आइये जानते हैं इसकी बुकिंग से लेकर अन्य फीचर्स के बारे में...|

2 min read
Google source verification
hyundai_alcazar.jpg

Hyundai ALCAZAR


Hyundai ALCAZAR:
देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया अपनी पॉपुलर कार ALCAZAR को अब नए 1.5 Turbo GDi पेट्रोल इंजन के साथ लेकर आ रही है। नया इंजन RDE compliant और E20 fuel ready होगा। इस इंजन की मदद से ड्राइविंग अनुभव काफी थ्रिल कर देने वाला होगा, ऐसा कंपनी का दावा है। नए इंजन वाली ALCAZAR (6/7 सीटर) की बुकिंग शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक 25,000 रुपये देकर इसे बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन और शो–रूम जाकर भी आप इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च करेगी।




इंजन और पावर:

नया1.5 Turbo GDi पेट्रोल इंजन दो ट्रांसमिशन में आएगा जिसमें 7DCT and 6MT है। इसका 1.5 Turbo GDi इंजन 160 PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क देता है। 7DCT वर्जन 18kmpl की माइलेज देगा और 6MT वर्जन 17.5kmpl की माइलेज देगा। यानी माइलेज के साथ आपको पावर भी मिलेगी। यह मॉडल उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन जो ड्राइविंग का मज़ा लेना पसंद करते हैं।



दो नजन ऑप्शन में आई थी:

इससे पहले हुंडई ने Alcazar को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया था। इसका 2.0 लीटर वाला पेट्रोल इंजन 159hp की पावर और 192Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसके डीजल इंजन में 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर, टर्बोचार्ज इंजन मिलेगा जो कि 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। अब ये आपको तय करना है कि आपको पेट्रोल मॉडल लेना चाहिये या डीजल मॉडल।



कई सेफ्टी फीचर्स:

Alcazar में 6 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, Isofix माउंटेड सीट, हिल स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिलेंगे। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Hero ने HF Deluxe पर निकाला ये खास ऑफर, सिर्फ 1950 रुपये देकर घर ले जाओ बाइक