
Hyundai Venue: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) सबसे शानदार दिखने वाली गाड़ी है। यह अपने डिजाइन से इम्प्रेस करती है। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें अब कुछ में कुछ MY23 अपडेट किए हैं। हुंडई ने अपने वेन्यू एसयूवी के डीजल वर्जन में कुछ मकैनिकल बदलाव किए, जिससे यह इंजन अब हुंडई क्रेटा जितना पावरफुल हो गया है। इतना ही नहीं इसमें अब कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है इन बदलावों के साथ कीमत भी थोड़ा ज्यादा हो गई है। नई Venue अब 7.68 लाख रुपये से 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध होगा अगर आप इस मॉडल को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट पर जरूर नज़र डालें।
इंजन
नई Venue में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है जोकि मौजूदा क्रेटा को भी पावर देता है। लेकिन , क्रेटा में लगा डीजल इंजन जहां एक ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि वेन्यू केवल 6-स्पीड मैनुअल के साथ आता है। डीजल इंजन का आउटपुट अब 16PS और 10Nm बढ़ गया है। Venue भी दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है एक 1.2-लीटर यूनिट जिसमें 83PS और 114Nm का आउटपुट पांच-स्पीड मैनुअल है और एक 1.0-लीटर टर्बो है जो 120PS और 172Nm को 6-स्पीड iMT या सात-स्पीड के साथ आती है।
फीचर्स
Hyundai Venue में आपको अब शानदार बेहतर सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Venue S (O) ट्रिम में साइड एयरबैग्स दिए गए हैं। यह फीचर पहले केवल टॉप-स्पेक SX (O) ट्रिम में मिलता था। Venue NLINE के N6 वेरिएंट के साथ साइड एयरबैग भी पेश किए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स में ESC, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर और कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं।
Updated on:
02 Feb 2023 08:57 pm
Published on:
02 Feb 2023 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
