
2023 Hyundai Verna Booking: भारत में सेडान कार सेगमेंट को फिर से मजबूती देने के लिए हुंडई मोटर ने अपनी नई Verna को भारत में लॉन्च किया और देखते ही देखते मिनटों में इसकी बुकिंग शुरू होने लगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च के मौके पर हुंडई ने कहा कि ऑल न्यू वरना को 8000 बुकिंग अब तक मिल चुकी है। इसी के साथ कंपनी नई वरना की सेल दोगुनी करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि लॉन्च से पहले ही वरना की बुकिंग्स शुरू हो गई थी। नई Verna पहले कहीं ज्यादा बेहतर हुई है।
पहली बार इस कार में अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे एडवांस्ड फीचर को शामिल किया गया है । खास बात यह है कि इसमें आपके बोलने भर से AC ऑन हो जाता है। नई वरना की एक्स-शो-रूम कीमत 10,89,900 लाख रुपये से लेकर 17,37,900 लाख रुपये तक जाती है।नई वरना की बिक्री दोगुनी करने की तैयारी में है कंपनी।
इंजन और पावर:
नई VERNA में 1.5 l MPi Petrol इंजन लगा है जोकि 115 PS की पावर और 143.8 Nm टॉर्क देता है, यह इंजन 6-Speed MT/ IVT गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 18.6 kmpl और 19.6 kmpl की माइलेज देता है। इसके अलावा कार में 1.5L Turbo GDi Petrol इंजन जोकि 160 PS की पावर और 253Nm टॉर्क देता है, यह इंजन 6-Speed MT/ IVT और 7-Speed DCT गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज की बात करें तो यह इंजन 20 kmpl और 20.6 kmpl की माइलेज देता है।
फीचर्स:
नई Hyundai Verna में ड्यूल-टोन बेज-ब्लैक इंटीरियर देखने को मिलता है साह ही डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट-टच मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। कार में क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर और एक इलेक्ट्रोक्रोमिक मिरर दिया गया है। इतना ही नही इसमें 6-एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, सभी 4 Disc ब्रेक और EBD जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड के तौर पर मिलते हैं, जबकि फ्रंट में मैकफर्सन स्ट्रट टाइप सस्पेंशन और रियर में एक वर्टिकल शॉक एब्जॉर्बर के साथ टॉर्सियन बीम एक्सल ऑफर किया जाएगा। इसमें अब ADAS की भी खूबी है।
यह भी पढ़ें: Tata Punch को टक्कर देगी Hyundai की नई छोटी SUV
Updated on:
27 Mar 2023 01:32 pm
Published on:
26 Mar 2023 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
