21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kia Sonet CNG भारत में जल्द होगी लॉन्च! मारुति ब्रेज़ा CNG से होगी कांटे की टक्कर

Kia Sonet CNG: Kia भी अपनी कॉम्पैक्ट SUV Sonet को CNG में लाने की तैयारी कर रही है।इस नए मॉडल को लेकर अभी-अभी एक नया अपडेट सामने आया है...

2 min read
Google source verification
kia_sonet_cng_launch_date.jpg

Kia Sonet CNG: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अब काफी बढ़ चुकी हैं। लोग अब इलेक्ट्रिक कारों की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं, हालाकि अभी भी इनकी कीमतें काफी ज्यादा हैं जिसके चलते इन्हें खरीदने वालों की संख्या बहुत ज्यादा भी नहीं है। वैसे CNG कारें आज भी काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं और यही वजह है कि आये दिन कोई न कोई ब्रांड अपना CNG मॉडल बाजार में उतार देता है।

CNG कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी का दबदबा भारत में कायम है और कंपनी लगातार इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए नए-नए मॉडल पेश कर रही हैं. जबकि अब टाटा मोटर्स भी इस सेगमेंट में एंट्री कर चुकी है और अब Kia भी अपनी कॉम्पैक्ट SUV Sonet को CNG में लाने की तैयारी कर रही है। इस नए मॉडल को लेकर अभी-अभी एक नया अपडेट सामने आया है। आइये जानते हैं...





Kia Sonet CNG एक सब 4m SUV है, इस कार को टेस्टिंग पर कंपनी के प्लांट के पास देखा गया। स्पाई इमेज में सॉनेट के टेस्टिंग म्यूल में पुराने किआ बैज के साथ पिछली विंडशील्ड पर सीएनजी स्टिकर दिखाई देता है। इसमें पेट्रोल फिलिंग कैप के बगल में CNG इनटेक वॉल्व भी है। वहीं सी पिलर पर एक बैज भी है जो पुष्टि करता है कि यह सीएनजी सॉनेट है। तस्वीरों में GT और T-GDi बैज भी दिखाई दे रहे हैं। इसका मतलब यह हो सकता है कि सॉनेट सीएनजी 1.0 लीटर 3 सिलेंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। Sonet का 1.0 टर्बो पेट्रोल DCT गियरबॉक्स 118 bhp पावर और 172 Nm टॉर्क डिलीवर करता है। वहीं अगर सीएनजी सॉनेट पर बात करें तो पावर और टॉर्क के आंकड़े कम होने की उम्मीद है।



कीमत पर क्या है अपडेट:

किआ सोनेट सीएनजी की कीमतें पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में लगभग 70 से 90k रुपये अधिक होने की उम्मीद है। वहीं सोनेट अगर टॉप वैरिएंट के सीएनजी विकल्प के साथ आती है, तो इसकी कीमत 13 लाख रुपये के एक्स-शोरूम मार्क को छू सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो सॉनेट सीएनजी की माइलेज 25 से 30 km/kg तक की हो सकती है। लुक और फीचर्स के मामले में सॉनेट सीएनजी अपने पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की तरह ही हो सकती है।

CNG कारों के अलावा किआ आने वाले 5 वर्षों के दौरान अलग-अलग सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वीइकल्स भी लॉन्च करेगी। सोर्स के मुताबिक आने वाले समय में सेल्टॉस और कारेन्स के सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च हो सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस साल के अंत तक Sonet CNG को पेश कर सकती है।