
5-Door Maruti Suzuki Jimny
Maruti Jimny Price Announcement: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब अपनी नई लाइफ स्टाइल एसयूवी Jimny के लॉन्च को लेकर पूरी तैयारी में है। लोग बड़ी बेसब्री से इसका इन्तजार कर रहे हैं। यह एक 5 डोर एसयूवी होगी। इसी साल जनवरी के दूसरे हफ्ते में इसकी बुकिंग शुरू हुई और अब तक इसे 25 हजार से ज्यादा की बुकिंग्स मिल चुकी है। भारत में Jimny को अगले महीने (May 2023) के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किये जाने की पूरी सम्भावना है।
भारत में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से माना ज रहा है लेकिन हमारे हिसाब से यह मुकबला उचित ही नहीं है। यहां फर्क इन दोनों के इंजन में है। तो अगर आप Maruti Jimny को बुक करवा चुके हैं या करवाने जा रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको इसके फीचर्स और संबावित कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Maruti Jimny की कीमत और फीचर्स:
रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Jimny की कीमत 9.99 लाख से शुरू हो सकती है। इंजन की बात करें तो इस 5 डोर मॉडल में 1.5-लीटर K15B 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जोकि 103bhp की पावर और 134Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट शामिल हैं। इतना ही नहीं इसमें Suzuki का AllGrip Pro 4×4 ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड रूप में मिलता है। यह SUV दो वेरिएंट ऑप्शन- जीटा और अल्फा में आएगी। भारत में इसे 7 कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इसमें 15 इंच की अलॉय व्हील्स मिलेंगे।
फीचर्स की नहीं कोई कमी:
और करें फीचर्स की तो इस लाइफस्टाइल एसयूवी में आपको काफी अच्छे फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जिसे आप कंपनी की दूसरी कारों में देख ही चुके हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और एबीएस जैसे फीचर्स शामिल हैं । इसमें स्पेस काफी अच्छा मिलने वाला है, ऐसे में लम्बी दूरी के लिए यह एक बेहतर वाहन साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 6.99 रुपये में आएगी Maruti की नई FORNX
Published on:
11 Apr 2023 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
