
सांकेतिक तस्वीर
नई डस्टर के खास फीचर्स
नेक्स्ट-जेन रेनो डस्टर (Renault Duster) एक बार फिर भारत में कमबैक के लिए तैयार है। यानी अब एक बार फिर डस्टर भारतीय सड़कों फर्राटा भरने के लिए तैयार है। लेकिन हम आपको यह भी याद दिला दें कि जब पहले बार डस्टर ने भारतीय कार बाजार में कदम रखा तो आते ही लोग इसे खरीदने के लिए टूट पड़े,क्योंकि बार एक ऐसी कॉम्पैक्ट SUV ने कार बाजार में कदम रखा जिसमें डिजाइन से लेकर स्पेस और परफॉरमेंस का तड़का देखने को मिलता था।
लेकिन समय के साथ इसमें बदलाव न होने की वजह से ग्राहकों ने इसका साथ छोड़ दिया और इसकी बिक्री तेजी से गिरती चली गई.. बाद में कंपनी को इसे बंद करना पड़ा। लेकिन अब नेक्स्ट-जेन रेनो डस्टर तैयार है एक बार फिर अपनी धाक जमाने के लिए.. नेक्स्ट-जेन रेनो डस्टर को नए प्लेटफ़ॉर्म पर तो तैयार किया जाएगा ही साथ ही इसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
कब होगी लॉन्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई डस्टर इस साल (2023) के अंत तक भारत में लॉन्च की जा सकती है। जबकि खबर यह भी है कि इस फेस्टिव सीजन में भी इसकी एंट्री हो सकती है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक नए मॉडल में इस बार plug-in hybrid टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है। जिसकी वजह से इसकी माइलेज में इजाफा होगा। इसे 1.6L पेट्रोल, 1.2L turbo पेट्रोल और 1.3L turbo पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इस मॉडल मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की भी सुविधा मिलेगी। माना जा रहा है कि नई डस्टर को 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है।
डिजाइन और इंटीरियर में होंगे बड़े बदलाव
नई डस्टर के बाहरी डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे, इसके फ्रंट में नया बोनट, नया बम्पर, नई LED हेडलाइट्स, साइड लुक, नई टेललाइट और टेलगेट देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसके कैबिन में भी आपको नयापन मिलेगा, यहां पर फुल डिजिटल मीटर कंसोल मिल सकता है। कार में सेफ्टी फीचर्स की कम नहीं रहनी वाली। भारत में नई डस्टर का सीधा मुकाबला हुंडई वेन्यू , टाटा नेक्स्सो और मारुति ब्रेज़ा से होगा।
Published on:
16 Feb 2023 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
